(कोबरा फ़ॉर मीडिया)
शहडोल : मध्यप्रदेश में तेजी से अपना नेटवर्क फैला रहे हैं अनादि टीवी चैनल शहडोल जिले की कमान बीते दिनों विनय केवट को सौपी गई। गौरतलब है कि विनय केवट पूर्व में भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बतौर पत्रकार काम कर चुके हैं। नव स्वदेश हाले हलचल राज एक्सप्रेस हरिभूमि जैसे प्रमुख अखबारों में कार्य करने के बाद विनय ने अपना रुख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर किया है। 24 * 7 सेटेलाइट चैनल के माध्यम से विनय ने एक बार फिर सक्रिय पत्रकारिता में हिस्सा लिया है हालांकि कई वर्षों से विनय प्रिंट मीडिया में अपनी सर्विस दे रहे थे हाल ही में विनय भोपाल से प्रकाशित हाले हलचल समाचार पत्र में शहडोल जिला ब्यूरो के पद पर पदस्थ रहे हैं इसके अलावा विनय ने साप्ताहिक समाचार पत्र महाकौशल न्यूज़ व अन्य अखबारों में संभाग स्तरीय कमान भी संभाली है।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दौड़ में बहुत ही कम समय में प्रदेशभर में अपना डंका बजवाने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल अनादि टीवी निश्चित ही शहडोल में विनय के नेतृत्व में अपनी शाखाएं और मजबूत करेगा गौरतलब है कि विनय केवट पूर्व मे सक्रिय राजनीति के भी प्रमुख अंग रहे हैं। विनय ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही की थी शुरुआती दिनों में विनय प्रिंट मीडिया में अपने तीखे शब्दों व खोजी खबर व भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए नव स्वदेश अखबार में चर्चा में रहे हैं । विनय केवट जी वाला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नई शुरुआत पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी अफसर खान, संजीव प्रताप सिंह ,शैलेंद्र तिवारी, चंदन वर्मा ,नरेश वर्मा ,अनिल तिवारी(अप्पू), शुभम तिवारी व अन्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दौड़ में बहुत ही कम समय में प्रदेशभर में अपना डंका बजवाने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल अनादि टीवी निश्चित ही शहडोल में विनय के नेतृत्व में अपनी शाखाएं और मजबूत करेगा गौरतलब है कि विनय केवट पूर्व मे सक्रिय राजनीति के भी प्रमुख अंग रहे हैं। विनय ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही की थी शुरुआती दिनों में विनय प्रिंट मीडिया में अपने तीखे शब्दों व खोजी खबर व भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए नव स्वदेश अखबार में चर्चा में रहे हैं । विनय केवट जी वाला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नई शुरुआत पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी अफसर खान, संजीव प्रताप सिंह ,शैलेंद्र तिवारी, चंदन वर्मा ,नरेश वर्मा ,अनिल तिवारी(अप्पू), शुभम तिवारी व अन्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



0 Comments