Ticker

6/recent/ticker-posts

गांजे की महक में मदहोश है 'मेरा श्याम'

(कोबरा जहर - टेढी बात)

शहडोल/अनूपपुर (कोबरा ) : अब बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है पर थोड़ा बोलने में या पूरी पोल खोलने में  कोई बुराई तो नहीं बात करते हैं अपनी टीम के लिए आदर्श कहे जाने वाले पाठे के युवा नेता भले ही इन दिनों संभाग में अपना लोहा मनवाने के फिराक में राजधानी से जोर आजमा रहे हैं ,किंतु मेरे 'सलोने श्याम' का मोह है  कि गांजे की महक से भंग ही नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि 'मेरा श्याम' अपने सलोनो को चिलम-चोंगी लेकर चुनाव प्रचार में भेजेंगे और प्रचार सामग्री के साथ 20-20 रुपए की पुड़िया भी वितरित की जाएगी। गांजे की बढ़ती खपत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है ,कि 'मेरे श्याम' को अगर टिकट मिली तो  उड़ीसा से खेप लाने की जरूरत पड़ सकती है।



कोबरा जहर के साथ...संपादक
      गजेंद्र सिंह परिहार 

Post a Comment

0 Comments