शहडोल (कोबरा) : देश में आचार संहिता प्रभारी है, ऐसे में आम आदमी को अधिकतम पचास हजार रुपये नगद के साथ परिवहन की छूट है। मामला शहडोल एसएसटी टीम द्वारा एक व्यक्ति के पास से जप्त किए गए 23 लाख का 16 हजार रुपये का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मुखबिर द्वारा एफएसटी टीम को पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा हवाला के पैसे तिवारी बस ट्रेवल्स की बस से शहडोल लाया जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त पुुष्ट सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में एफएसटी टीम ने देर रात बलपुरवा बस स्टैंड के समीप बस रुकवा कर बस की जांच की जिसमें पुरानी सीधी निवासी युवक कामता प्रसाद गुप्ता के लाल बाग से 23 लाख 16 हजार नगद जप्त किया वहीं कामता प्रसाद गुप्ता द्वारा उक्त रकम रिंकू निवासी बिलासपुर को पहुंचाना बताया गया। धारा 102 जा फौ के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन आयकर विभाग को प्रस्तुत कर दिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
एफएसटी टीम में शामिल रहे सोहागपुर तहसीलदार बी के मिश्रा , थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र दुबेदि , एसआई कुंदन , एएसआई रजनीश तिवारी , दिलीप सिंह , प्रधान आरक्षक महिपाल नामदेव , विमल मिश्रा , स्वतंत्र सिंह , आरक्षक निर्मल मिश्रा नामदेव , विमल मिश्रा , स्वतंत्र सिंह , आरक्षक निर्मल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है।
देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर तिवारी बस सर्विस की बस रुकवा कर जांच की गई जिसमें युवक के पास से 23लाख 16 हजार रुपये नगद जब्त किए गए । उक्त कार्यवाही में एफएसटी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
पी एस उइके
उपपुलिस महानिरीक्षक- शहडोल जोन
0 Comments