देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में नेता विरोधी पार्टी के नेताओं परिहास उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ऐसे में नेताओं को विरोधी नेता के खिलाफ वायरल फोटो क मिल जाना एकदम वैसा ही है जैसे बंदर के हाथ डमरु लग जाना। सोशल मीडिया में एक फोटो इन दिनों जमकर वायरल हो रही है जिसने कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी को जुआ खेलते बताया जा रहा है, जो कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की साख पर बट्टा का कार्य कर रही है।
भोपाल ( कोबरा) : लोकसभा चुनाव के महायुद्ध में नेता एक-दूसरे की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे में ताश खेलते एक युवक की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है कथित फोटो युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेसी विधायक कुणाल चौधरी की बताई जा रही हालॉकि हम इस प्रकार की कोई पुष्टि नही करते हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुई उक्त फोटो में कुर्ता पजामा पहने एक युवक ताश का खेल खेलते नजर आ रहा है जिसे कुणाल चौधरी बताया जा रहा है जिस के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जमा है। बीते 2 दिनों से यह फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और आम आदमी समेत भाजपा एवं आम दल के नेता कथित नेता की जमकर खिंचाई कर रहे हैं तरह तरह के कमेंट डालकर मध्य प्रदेश के विकास से वायरल फोटो को जोड़ा जा रहा है वहीं कुछ टिप्पणियों में वायरल फोटो को कमलनाथ सरकार व उनके विधायकों की कार्यप्रणाली का हिस्सा बताया जा रहा है।
![]() |
| कुछ झलकियां वायरल पोस्ट की |
जमकर हो रही किरकिरी....
फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों में जमकर कथित नेता की किरकिरी हो रही है, कहीं यूजर्स वायरल फोटो के साथ अपना भी दांव लगवाते नजर आ रहे हैं, तो कहीं आमजन कथित नेता को जुए के माध्यम से रोजगार बांटते बता रहे है इतना ही नही कुछ लोगों ने तो हद ही कर दी उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि कमलनाथ सरकार में विधायक कुणाल चौधरी को कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है इसीलिए कुणाल फुरसत के पल बिता रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा वायरल फोटो पर टिप्पणी करते हुए यह भी लिखा गया की नेता जी कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा किए गए ₹72000 सालाना प्रति परिवार की पूर्ति के लिए रकम जुटाने में लगे हुए हैं ,टिप्पणियो व सोशल मीडिया में पोस्ट का सिलसिला यंही नही थमता इस प्रकार के व्यंगात्मक टिप्पणीयों की तो मानो झड़ी लगी है।
नोट: कोबरा न्यूज टीम वायरल पोस्ट की सत्यता अथवा तथ्यात्मकता की पुष्टि नही करता।
यह भी पढ़े
click hear -एक लोकसभा ऐसी भी जहां मृत पिता कर रहा पुत्री के खिलाफ चुनाव प्रचार



0 Comments