Ticker

6/recent/ticker-posts

तो अब कांग्रेस नहीं सेंक पाएगी इनके नाम की चुनावी रोटी....!




शहडोल (कोबरा)  : अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा आपने चुनाव प्रचार वाहन में लगे पोस्टर व बैनर  पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय दलवीर सिंह व  शहडोल पूर्व सांसद  श्रीमती राजेश नंदनी की छाया चित्र लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था ,जिसकी खबर कोबरा न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी कोबरा न्यूज़ द्वारा प्रकाशित समाचार व मामले की शिकायत  स्वर्गीय दलबीर सिंह की पुत्री वर्तमान भाजपा प्रत्यासी हिमाद्री सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आपत्ति का निराकरण जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा किया गया, शिकायत के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी की गई थी शिकायत का निराकरण करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस समेत अन्य प्रत्याशियों को कथित दोनों स्वर्गीय नेताओं की फोटो चुनाव प्रचार में इस्तेमाल ना करने की वैधानिक चेतावनी देते हुए माता पिता के छायाचित्र पर वारिसाना हक संतान का बताते हुए शिकायत का निराकरण किया है।
कोबरा की खबर.....


आप हिमाद्री से लेनी होगी अनुमति
...
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों को वैधानिक चेतावनी दी गई है कि बिना हिमाद्री की अनुमति के कांग्रेश अथवा कोई अन्य दल भी स्वर्गीय दलवीर सिंह व राजेश नंदनी की छाया चित्र का इस्तेमाल नहीं कर सकते कहा यह भी जा सकता है कि जिस कद्दावर नेता के नाम की चुनावी रोटी कांग्रेश सेक रही थी वह रोटी अधिक आंच होने की वजह से बीच में ही जल गई...।

कोबरा द्वारा प्रकाशित खबर ...
click hear : राजनीतिक ह्रास... मरणोपरांत पिता कर रहे हैं पुत्री के खिलाफ चुनाव प्रचार

Post a Comment

0 Comments