Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल: अब इस चिलचिलाती धूप में घर बैठे पूरा कर सकते हैं अपने कार का शौक.......




*अब शोरूम तक जाने की जरूरत नही , व्हाट्सएप्प(+91 - 9009540400) है तो शोरूम घर तक आएगा..!* 

 *भगवती मोटराइजर और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस ( ग्रेस मोटर्स )  के संयुक्त तत्वाधान से लोन एवं एक्सचेंज का डिजिटल महामहोत्सव  ।


 शहडोल ( कोबरा ) : चिलचिलाती धूप और 43 डिग्री का तापमान आप को झुलसा देने के लिए पर्याप्त है। इस भीषण गर्मी में चिकित्सक भी घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं । मोटर बाइक से महज दो किलो मीटर का सफर दो घड़ी के लिए तपती आग सी महसूस हो रही है ।भीषण गर्मी में स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है इसी बीच पांच दिनों के लिए  एक स्पेशल ऑफर लॉन्च हुआ है। जो कि एक मध्यम वर्गीय परिवार का मोटर कार का सपना साकार कर सकता है जी हाँ आज से  शुरू हुई है  भगवती मोट्राइजर और महिंद्रा फर्स्ट चॉइस (ग्रेस मोटर्स)  की आकर्षक स्कीम जिसमे आप  घर बैठे ही  व्हाट्सएप के माध्यम से आकर्षक ऑफर , गाड़ी का मूल्य और फीचर्स न सिर्फ जान सकते है बल्कि लोन एवम एक्सचेंज महोत्सव में आकर्षक फाइनेंस सुविधा में  खरीददारी  कर सकते हैं इतना ही नही चार पहिया वाहन के इस महोत्सव में आपको कार अथवा अन्य कमर्शियल वाहन की जानकारी न सिर्फ एक क्लिक में मिलेगी , बल्कि  फ़ायनेश की सुविधा भी कम ब्याज दर में उपलब्ध कराई गई है । इस महोत्सव की सबसे खास बात तो यह  है कि इसके लिए आपको शोरूम तक जाने की जरूरत नही हैं बस जरूरत है तो स्मार्ट फोन की जिसमें व्हाट्सएप की सुविधा मौजूद हो, और  आप घर बैठे शामिल हो पाएंगे इस महोत्सव  का आयोजन 25 मई से 30 मई तक  किया गया है जिसमें मात्र एक व्हाट्सएप क्लिक के द्वारा 2004 से लेकर 2018 तक की किसी भी गाड़ी का मूल्यांकन फोटो क्लिक पर प्राप्त हो सकता है। इतना ही नहीं महिंद्रा के सारे वाहनों की जानकारी मूल्य और टेस्ट ड्राइव भी एक ही क्लिक में उपलब्ध है । एक्सचेंज के अलावा सेकंड हैंड वाहनों की सारी जानकारी भी व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी तथा खरीदी हेतु आकर्षक फाइनेंस सुविधा भी रखी गई है। साथ ही महिंद्रा के नए वाहनों पर रखे गए आकर्षक ऑफर भी व्हाट्सएप चैट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए आपको *सिर्फ  इस नबर 9009540400* पर अपना नाम और शहर का नाम लिखकर भेजना है और बस फिर क्या सारी जानकारी चुटकियों में आपके मोबाइल पर।

 व्हाट्सएप्प शोरूम मात्र 5 दिनों के लिए...
भगवती मोटराइजर और महेंद्रा फर्स्ट चॉइस ( ग्रेस मोटर्स )शहडोल के संयुक्त तत्वाधान से भीषण गर्मी वह आम आदमी की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए महिंद्रा महा एक्सचेंज एवं लोन महोत्सव की शुरुआत की गई है ।

 जिससे आप अपने परिवार का कार में घूमने का सपना साकार कर सकते हैं इतना ही नहीं महिंद्रा फर्स्ट चॉइस (ग्रेस मोटर्स) जोकि पूरे शहडोल संभाग में अच्छी कंडीशन के सेकंड हैंड वाहनों में डील करती है उससे किफायती दाम पर सपनो की सवारी भी खरीद सकते हैं जिस पर आसान किस्तो व कम ब्याज पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है ।

digital advertisement..

 मुश्कुराइये! शहडोल के साथ कई जिलों में ...
महिंद्रा का महाएक्सचेंज महोत्सव सिर्फ  शहडोल जिले तक ही सीमित नहीं है अपितु शहडोल शहर के साथ साथ  शहडोल,ब्यौहारी,मंडला,अनूपपुर,कोतमा, डिंडोरी , शहपुरा एवम बैढ़न, सीधी, चितरंगी रामपुर, सरई भी शामिल हैं । जंहा मात्र एक व्हाट्सएप्प क्लिक के जरिये सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments