Ticker

6/recent/ticker-posts

लगा साहब कुछ करके दिखाएंगे पता नहीं था कि सिर्फ अपना जुगाड़ जमाएंगे...


शहडोल(कोबरा -टेढी बात): अब बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है लेकिन थोड़ा बोलने और पोल खोलने में कोई हर्ज भी नही नए नवेले साहब ,हैंडसम लुक,यंग और कातिल अदाएं लगता था विराट की धरा में पधारे  कुछ कर के दिखाएंगे हालांकि साहब ने किया तो पर ऐसा किया कि किसी को बता नही सकते.....कम समय मे साहब को ऐसी हवा लगी की साहब ने अपने खास छिलटा का भी भरपूर उपयोग कर डाला फिर मन नही भरा तो काली कमाई की कालिख अपने ससुर साहब पर भी पोत दी माना कि साहब बलकर और राखड़ में कमाई अच्छी है लेकिन अभी आप की उम्र कच्ची है,लेकिन ऐसी भी क्या घई की फूंक दी सारी अपनी और छिलटा की कमाई । एक दो नही पांच-पांच  बेनामी बलकर दौड़ा दिए शहर में और सस्ती लोकप्रियता बटोरने के प्रयास फिर भी जारी अब तो सुधर जाओ साहब नही तो पड़ेगा भारी खैर बात निकली है तो दूर तलक जाएगी एक ड्राइवर के पास इतनी पूंजी कन्हा से आई बात भी सामने आएगी, लेकिन एक बात तो है आप ने तो कमाई के रिकार्ड तोड़ दिए नोटों के लिए कई गाड़िया छोड़ दिये बांकी कहा सुनी माफी अभी के लिए इतना काफी ।




आगे पढ़ें.....
➡️सारी रात ड्राईवर करता है उगाही,बॉस को सिर्फ हिसाब से मतलब है....

Post a Comment

0 Comments