Ticker

6/recent/ticker-posts

इसे कहते हैं जुगाड़ संस्था एक कोर्स अनेक ....जिम्मेदार मौन




नहीं हुआ व्यवस्था में सुधार तो आंदोलन को रुख करेगा परिषद....


इंट्रो: ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल नाम तो आपने सुना ही होगा जिसकी शहर के कोने-कोने में शाखाएं संचालित है किन्तु संस्था के संचालक नियम और कायदे को तो मानो अपने जेब में रखे हुए हैं विद्यालय में खेल का मैदान हो या ना हो प्रचार प्रसार में वाहवाही लूटने का कोई अवसर संचालक द्वारा छोड़ा नहीं जाता गंभीर बात तो यह है कि एक अरसे से शिक्षा विभाग के जिम्मेदार की रहमत कथित संचालक पर बरस रही है।

शहडोल ( कोबरा ) : पुलिस लाइन शहडोल में संचालित ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल जमीन कब्जे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि विद्यालय एक बार सुर्खियों में आया विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर अनियमितताओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश विद्यालय संचालक को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में मानो अनियमितताओं का अंबार लग चुका है। अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं से घिरे ज्ञानोदय विद्यालय के कैंपस में ना सिर्फ स्कूल तक की पढ़ाई करवाई जा रही है अपितु कॉलेज लेवल के भी कई कोर्स विद्यालय भवन में ही संचालित किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्टेंस एजुकेशन और उर्दू बोर्ड के नाम पर शहडोल के विद्यार्थी ना सिर्फ छले जा रहे हैं अपितु सुविधाओं के अभाव में स्कूली छात्र छात्राओं का शोषण भी अनवरत जारी है फिर भी विद्यालय संचालक को प्रशासन का रत्ती भर भी भय नहीं है अब देखना यह है कि ज्ञापन के बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त होती है या फिर मामला समय के साथ ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया जाता है।
परिषद ने सौंपा ज्ञापन
विद्यार्थी परिषद के  संगठन मंत्री  मनोज यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञायानोदय स्कूल में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर ABVP ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कि जिला छात्रा प्रमुख बीनू डूमरे कहा कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितताएं हैं जिसमें विद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड नहीं है एक ही विद्यालय में अन्य तरह के कॉलेज के माध्यम से कई कोर्स संचालित की जाते हैं खेल ग्राउंड में चारो ओर से दिवाल नही हैं स्कूल के बाहर ग्राउंड में साफ सफाई नहीं है स्कूल के संचालक कई संस्था  चला रहे हैं जिसमें स्टाफ की कमी है आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और चेतवानी दी कि यदि मांगो को पूरा नहीं किया गया तो जल्द परिषद् बडे आंदोलन करेंगी,ज्ञापन देते समय मनोज यादव , बीनू डूमरे,लव जयसवाल, गोविंद सिंह मेश्राम,  शुभम चटर्जी, सौरभ तिवारी,सत्यम नामदेव , डॉक्टर सिंह मार्को, अपूर्व निगम ,पुष्पराज सिंह मार्को , उत्कृष  द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह श्याम , सौरभ द्विवेदी , अनिल यादव ,शिवम विश्वकर्मा, अमन पाण्डेय सुरेश सिंह मार्को  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहै। मामला यहीं शांत नहीं होता है अनियमितताओं का तो मानो अम्बार सा लगा हुआ है, जिसकी पोल प्याज के छिलकों के भांति परत दर परत खुलेगी।

इनका कहना है ।
अन्य संस्था संचालित नही हैं सिर्फ ऑनलाइन फार्म भरे जाते हैं। बांकी क्लासेस नही लगती खाली बोर्ड लगा है ।
अजय सिंह 
संचालक , ज्ञानोदय हाई सेकेंडरी स्कूल शहडोल

Post a Comment

0 Comments