शहडोल (कोबरा):जिले एवं शहडोल के वरिष्ठ व्यवसाई श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल उम्र 72 वर्ष का निधन जबलपुर में उपचार के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गया। जिससे शहडोल के व्यवसाई वर्ग में शोक की लहर फैली हुई है। श्री अग्रवाल का पार्थिव शरीर प्रातः 5:00 बजे गुरु कृपा डेयरी के आगे अग्रवाल पैलेस उनके निज निवास लाया जाएगा दोपहर 1:00 बजे बुढार रोड शांति धाम में अंतिम संस्कार विधि विधान के अनुसार किया जाएगा।


0 Comments