अजय नामदेव-7610528622
अनूपपुर। जिलें के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय में कम्प्यूटर लैब सहित यू.जी.सी. की ई-लाइब्रेरी एन.लिस्ट का उद्घाट किया गया। महाविद्यालय का नाम एन.लिस्ट में दर्ज हो जाने के कारण अब महाविद्यालय को प्रोफेसर सहित छात्र-छात्राओं की पहुंच 6000 से अधिक ई-जर्नल्स और 31 लाख 35000 से अधिक ई-बुक तक हो गयी है। एन. लिस्ट लाईब्रेरी के साथ महाविद्यालय को ई-षोध सिन्धु और शोध-गंगा तक फ्री पहुंच की पात्रता प्राप्त हो गयी है। ध्यातव्य हो कि एन. लिस्ट लाईब्रेरी में ऑक्सफोर्ड, सेज, स्प्रिंजर, ईपीडक्ल्यू, टेलर एण्ड फ्रांसिस जैसे विष्व के सभी मुख्य शोध-पत्र एवं किताबे पीडीएफ में उपलब्ध है। कम्प्यूटर लैब और ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 परमानंद तिवारी के द्वारा किया गया, वही प्राचार्य डॉ0 विक्रम सिंह विषिष्ट अतिथि रहें। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्रोफेसर डॉ0 गीतेश्वरी पाण्डेय, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, डॉ0 आकांक्षा राठौर, ज्ञान प्रकाष पाण्डेय, अजय राज सिंह राठौर, प्रीति वैष्य, पूनम धाण्डे, शहबाज खान श्रीमती संगीता बासरानी, विनोद कोल तथा गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहें। इस मौके पर महाविद्यलय के लाईब्रेरीयन सुजीता सोनी और कम्प्यूटर षिक्षक रवीन्द्र चटर्जी ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के लिए इस उपलब्धि को परिर्वतनकारी बताया।
अनूपपुर। जिलें के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय में कम्प्यूटर लैब सहित यू.जी.सी. की ई-लाइब्रेरी एन.लिस्ट का उद्घाट किया गया। महाविद्यालय का नाम एन.लिस्ट में दर्ज हो जाने के कारण अब महाविद्यालय को प्रोफेसर सहित छात्र-छात्राओं की पहुंच 6000 से अधिक ई-जर्नल्स और 31 लाख 35000 से अधिक ई-बुक तक हो गयी है। एन. लिस्ट लाईब्रेरी के साथ महाविद्यालय को ई-षोध सिन्धु और शोध-गंगा तक फ्री पहुंच की पात्रता प्राप्त हो गयी है। ध्यातव्य हो कि एन. लिस्ट लाईब्रेरी में ऑक्सफोर्ड, सेज, स्प्रिंजर, ईपीडक्ल्यू, टेलर एण्ड फ्रांसिस जैसे विष्व के सभी मुख्य शोध-पत्र एवं किताबे पीडीएफ में उपलब्ध है। कम्प्यूटर लैब और ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 परमानंद तिवारी के द्वारा किया गया, वही प्राचार्य डॉ0 विक्रम सिंह विषिष्ट अतिथि रहें। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्रोफेसर डॉ0 गीतेश्वरी पाण्डेय, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, डॉ0 आकांक्षा राठौर, ज्ञान प्रकाष पाण्डेय, अजय राज सिंह राठौर, प्रीति वैष्य, पूनम धाण्डे, शहबाज खान श्रीमती संगीता बासरानी, विनोद कोल तथा गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित रहें। इस मौके पर महाविद्यलय के लाईब्रेरीयन सुजीता सोनी और कम्प्यूटर षिक्षक रवीन्द्र चटर्जी ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के लिए इस उपलब्धि को परिर्वतनकारी बताया।
0 Comments