सबको पता कहां चल रहा जुआ फिर भी जुआ को बता रहे है अफवाह का धुंआ..!
शहडोल/ अनुपपुर ( कोबरा) : बीते 1 माह से सैफ के जुए की चर्चा अनूपपुर जिले ही नहीं पूरे संभाग में जमकर आम हो रही है फिर भी पुलिस प्रशासन है कि उस पर कार्यवाही की जहमत उठाने को तैयार नहीं। है। चौकी देवहरा और थाना चचाई के बीच में सफेदपोशों के संरक्षण में प्रतिदिन लाखों का जुआ पड़ संचालित हो रहा है जिसकी खबर चचाई देवरा के बच्चे बच्चे को है किंतु जिम्मेदार अभी भी इसे अफवाहों का धुआं बता रहे हैं। हालांकि सिंह मैडम को प्रभार मिलते ही थाना क्षेत्र में अपराध थम से गए थे किंतु दोबारा निचले तबके के कर्मचारियों के संरक्षण में कारोबार पुनः प्रारंभ हुआ।
यंहा संचालित होता है जुआ..
अदना सा जुआरी सैफ दिनदहाड़े अपने ऑफिस में तू कभी गीताग्राम के जंगलों में तो कभी चौकी से महज 1 किलोमीटर दूर अपने जुए का संचालन कराता है । जहां कोतमा,बदरा,धनपुरी, मनेंद्रगढ़ भालू वाला बिजली शहडोल तिवारी मोटा सूटकेस लेकर अपनी किस्मत आजमाने और शौक बुझाने पहुंच रहे हैं । जिन्हें फड़ के दौरान सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है फिर चाहे वह शराब हो तब आप हो या कुछ और...।
इनके संरक्षण के चर्चे आम...
चकाई थाना क्षेत्र में सक्रिय सूत्रों की मानें तो थाने में पदस्थ एएसआई रामेश्वर और आरक्षक सुखसेन का खुला संरक्षण सैफ को मिला हुआ है इतना ही नही अगर गस्त टीम निकली तो उसकी सूचना की जिम्मेदारी भी कथित जिम्मेदारों को दी गई है। इतना ही नहीं सैफ की नाव में वस्मी, नूरआलम, संजू, नरेश भी सवार है । बताया तो यह भी जाता है कि खालको बने है खेवैया ।
इनका कहना है
जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई है थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्यवाही की जाएगी।
सुश्री प्रिया सिंह
उप पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी थाना चचाई


0 Comments