अनूपपुर। नगर पालिका पसान अंतर्गत जमुना कालरी के युवाओं द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के रूप से लोगो को जागरूक किया जिसमें पूर्ण रूप से प्रशासन की मदद के लिए जमुना कॉलरी के युवाओं में विक्की जैसवाल, चण्डिकान्त झा, गोलू सरदार, राहुल कुशवाहा, बिट्टू विष्वकर्मा, रोहित तिवारी, राहुल, रविभारती, राहुल केवट, शिवम गुप्ता, अभिषेक चक्रवती, दीपांशु मित्रा, नीतीश सिंह, गणेश यादव और अन्य साथी रहे मौजूद एवं सब्जी मंडी एवं किराना दुकान व्यवस्थित रूप से संचालित रही।

0 Comments