शहडोल( कोबरा - टेढी बात ): अब बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है पर थोड़ा बोलने और पोल खोलने में कोई हर्ज भी नहीं है ।कोयलांचल की बेशकीमती कोयला और कोयले पर साहब की नजर तो काफी समय से थी, पर रोड सेल में 200 रुपये प्रति टन ऊपरी व्यापारियों को रास ना आया और मामला खट्टे में फस गया। लेकिन संभाग के बहुचर्चित बिचौलिए का हुनर फिर रंग लाया और माण्डवली 150 के रेट पर फिक्स हुई । अब रही बचे 50/ टन का हिसाब तो इतना तो बिचौलिये का भी बनाता है । हालाकि सब कुछ पर्दे के पीछे रखने का बिचौलिए का वादा अब सलामत नही रहा, खुली किताब होने के बाद बिचौलिया साहब को क्या मुह दिखा पायेगा। खैर कहा सुनी माफी अभी के लिए इतना काफी बांकी रात बांकी बात बांकी।
0 Comments