Ticker

6/recent/ticker-posts

कोयलांचल में श्रवण दौड़ा रहा घोड़ी,लूट रही श्रमिकों की कमाई....!

 


कोरोना काल व पुलिस के व्यस्त होने का अपराधी उठा रहे फायदा 


शहडोल( कोबरा) : कोयलांचल में पर सजा कर श्रमिकों की पसीने की कमाई लूटने का सिलसिला अब आम हो चला है जिले के बुढार धनपुरी क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 52 परियों का खेल खिलाकर पैसे कई गुना करने का लालच देकर श्रमिकों की पसीने की कमाई लूटी जा रही है, बुढ़ार में श्रवण नामक व्यक्ति द्वारा अपने बाड़े में फड़ का संचालन करवाते हुए नाल के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं है पर रावण की दौड़ती घोड़ी के आगे जिम्मेदार बेबस प्रतीत हो रहे हैं। इतना ही नही कथित फड़ संचालक द्वारा जुआरियो को इस बात की गारंटी भी दी जाती है कि वे कार्यवाही से अछूते रहेंगे साथ ही जुआरियों को जरूरत पड़ने पर मोटे ब्याज के एवज में उधार भी कथित फड़ संचालक द्वारा दिलवाया जाता है। हालांकि इसमें कोई संदेह नही की कोयलांचल के बुढ़ार क्षेत्र में टी आई महेंद्र सिंह की पदस्थापना के बाद अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट आई है। किन्तु इस कोरोना काल में पुलिस के व्यस्त होने का का फायदा उठाने में आपराधिक प्रवत्ति के लोग कमी नही कर रहें है। 

Post a Comment

0 Comments