Ticker

6/recent/ticker-posts

पिता के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी ने, पिता की दूसरी पत्नी की कर दी पिटाई!

 


चाल चरित्र और चेहरा की खुली पोल,मामला पहुँचा थाने !



इन्ट्रोः वैसे तो भारतीय जनता पार्टी चाल चरित्र और चेहरे का दम भरती है लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में बकहो से घोषित प्रत्याशी ने पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे के दावे की पोल खोलकर रख दी है मामला अधिकृत पार्टी प्रत्याशी द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर पिता की दूसरी पत्नी या यू कहे कि अपनी दूसरी मां के साथ मारपीट करने का है, मारपीट का यह मामला स्थानीय अमलाई थाने तक पहुंचा जिस पर जांच जारी है।



शहडोल: चाल चरित्र और चेहरे का दम्भ भरने वाली पार्टी के प्रत्याशी अपनी कारगुजारियों से अपनी ही पार्टी की साख पर न सिर्फ बट्टा लगा रहे है अपितु पार्टी में टिकट वितरण प्रणाली पर भी सवालिया निशान खडा कर रहे है। मामला बीते दिनों बकहो नगर परिषद अंतर्गत भाजपा नेता एवं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के वार्ड नं. 07 से पार्षद प्रत्याशी वैभव विक्रम सिंह द्वारा अपने पिता लालजीत सिंह के साथ मिलकर पिता की दूसरी पत्नी की पिटाई करने का है जिसकी शिकायत पीडित महिला ने लिखित तौर पर अमलाई थाने में दर्ज कराई है अब शिकायत में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस ही बता पायेंगी लेकिन कहावत यह भी है कि धुआं तभी उठता है जब आग लगती है।



जाने क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी वैभव विक्रम सिंह जो कि वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद पद के उम्मीदवार है द्वारा अपने पिता लालजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पिता की  दूसरी पत्नी की पिटाई की गई जिसकी शिकायत लेकर 05 जुलाई की सुबह पीड़ित महिला अमलाई थाने पहुंची और वैभव विक्रम सिंह एवं उसके पिता लालजीत सिंह पर कार्यवाही करने की गुहार पुलिस से लगाई और बताया की पिता पुत्र द्वारा पीड़ित महिला से मारपीट की गई है जिसमें पीड़ित महिला के शरीर में कई जगह चोटे आई है अब मामला भाजपा प्रत्याशी से जुड़ा था तो तुरंत एफआईआर तो नहीं हुई लेकिन जांच जारी है।
दोनों पक्ष पहुंचा थाने
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित महिला की थाने में गुहार की जानकारी जब कथित रसुखदार पिता पुत्रों को लगी तो कुछ देर बाद पिता पुत्र ने भी पीड़ित महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई सूत्रों की मानें तो जिस समय महिला थाने में थी उसके शरीर पर सामान्य चोट के निशान थे जो यह साबित कर रहे थे कि महिला के साथ मारपीट हुई है, लेकिन सत्ता एवं प्रत्याशी के रसुख के सामने बेबस स्थानीय पुलिस ने महिला की रिपोर्ट न दर्ज करते हुए मामला जांच में ले लिया, यही नहीं जब महिला ने सीएम से शिकायत की बात कही तो जॉच हेतु महिला को दो दिन तक चक्कर कटवाए गये।
भाजपा प्रत्याशियों में अंतर्कलह
ओपीएम बकहो में चल रही चुनावी चर्चाओ की माने तो वार्ड नं. 06 से भाजपा के प्रत्याशी  बृजकिशोर   यादव जिस पर जमीन हड़पने के मामले में जॉच जारी है द्वारा उपाध्यक्ष पद के दावेदार वैभव विक्रम सिंह व उसके परिवार की छवि धूमिल करने अपने कथित माफिया रिश्तेदार के माध्यम से उकसाकर कथित पिता पुत्र व पीडित महिला के बीच विवाद के बीज बोए गए जिसके बाद मामला थाना पहुंचा तो सीएम के कान तक बात न पहुंचे इस हेतु कथित माफिया परिवार पर भी पुलिस ने दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। चर्चा तो यह भी है कि साम दाम दण्ड भेद की नीति अपना कर बृजकिशोर अपने ही पार्टी के प्रत्याशी  को हरवाकर अपने कथित रिश्तेदार पिंकी सरोज यादव को उपाध्यक्षी की गद्दी दिलाना चाहते है।
इनका कहना है
मैं कोई बाइट कोई वर्जन नहीं दूंगा ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। ये सब विरोधियों की साजिश है।
लालजीत सिंह
भाजपा प्रत्याशी के पिता
(शिकायत में सहआरोपी)

मैं अभी बैठक में हूँ आपसे मुलाकात या बातचीत नहीं हो पाएगी, बाद में मिलता हूँं।
वैभव विक्रम सिंह
भाजपा प्रत्याशी

महिला के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई थी, महिला द्वारा शिकायत में मारपीट के आरोप लगाए गये है, कथन लेख किया गया है। अनावेदक पार्टी द्वारा शिकायत लेख की गई है, मुलाहिजा करा लिया गया है कोई चोट नहीं दिखी, तसदीक उपरांत कार्यवाही की जायेगी।
समीर वारसी
थाना प्रभारी अमलाई

Post a Comment

0 Comments