Ticker

6/recent/ticker-posts

टेढ़ी बात - हैरियर के इशारे पर अवैध प्लाटिंग की सड़क पर दौड़ती है स्विफ्ट

टेढ़ी बात - हैरियर के इशारे पर अवैध प्लाटिंग की सड़क पर दौड़ती है स्विफ्ट 



शहडोल (कोबरा- टेढ़ी बात) :कोबरा न्यूज की टेढ़ी बात सफेदपोस माफियाओं के साथ हाजिर है पर्दे के पीछे से खेल संचालित करने वाले मास्टर माइंड की,जी हां MP18 में स्विफ्ट जो एक अरसे से शहडोल मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कालेज के इर्द गिर्द अवैध प्लाटिंग की सड़क पर घूमते हुए कल्याणपुर तक पहुंची वह स्विफ्ट और स्विफ्ट की चमक तो सबको दिखी लेकिन ब्रेकडाउन स्विफ्ट को  MP65  जिले की जो हैरियर टोचन कर रही थी वो किसी को न दिख सकी,कारण भी वाजिफ है जिसे कल तक हम गुर्गा सहयोगी बता रहे थे असल में वो करोड़ों के इस खेल का मास्टर माइंड है जिसने कोयलांचल डोला,राजनगर, कोतमा के सैकड़ों कोल श्रमिको का काला धन स्विफ्ट सवार और स्विफ्ट सवार के भांजे के साथ मिल कर मेडिकल की निर्माणधीन आलीशान बिल्डिंग दिखा कर चुना लगाता रहा और पर्दे के पीछे से करोड़ों बनाता रहा,लेकिन कोइलारी में की गई गलती भारी पड़ सकती है और सपरिवार जिले की पीलीकोठी तक हैरियर पहुंच सकती है। खैर अभी के लिए इस  आटोमोबाइल टेढ़ी बात पर विराम लगाते हैं जल्द कोईलारी रेरा-डेरा कांड के साथ फिर आते हैं।

Post a Comment

0 Comments