Ticker

6/recent/ticker-posts

अपडेट: रामपुर में दहशत, भाड़ा बढ़ाने को लेकर अड़े थे ट्रांसपोर्टर दहशतगर्दो ने चलाई गोलियां, तीन थानों की पुलिस मौजूद

 


 देर शाम अमलाई थाना परिसर में लगा ट्रांसपोर्टरस का जमघट, मामले में आया नया मोड़, सामान्य धाराओं में मामला दर्ज



दिनभर बंद रहा कोल ट्रांसपोर्टेशन, नही कटी टीपी, ट्रांसपोट्रस और प्रबंधन दोनो का लाखो का नुकसान 

शहडोल :  शहडोल अनूपपुर जिले की सीमा में स्थित रामपुर बटुरा  कोल  प्रोजेक्ट समय समय पर अपनी करगुजारियों को लेकर चर्चा में रहता है, कभी ढोलू कंपनी तो कभी कालरी  प्रबंधन पर स्थानियों के शोषण का आरोप लगने आम हो चुके हैं, लेकिन ताजा तरीन मामला कुछ अलग है जिसमें मंगलवार की सुबह है भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर अड़े ट्रांसपोर्टर पर दबाव बनाने स्थानीय  रंगबाजों द्वारा पड़ोसी जिले के तथाकथित ट्रांसपोर्टर संजू से मिलकर ट्रांसपोर्टर को डराने हवाई फायर करना बताया गया जिसके बाद समस्त ट्रांसपोर्टर ने लामबंद होकर कलारी प्रबंधन का घेराव किया, मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से खबर लिखे जाने तक तनातनी की स्थिति प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के बीच बनी रही इस बीच ट्रांसपोर्टर ने कालरी प्रबंधन और  प्रबंधन के टेक्निकल इंस्पेक्टर  पटेल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।




क्या जाने है मामला 

मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की रामपुर बटुरा  प्रोजेक्ट  में रंगबाजो द्वारा हवाई फायर किया गया है,की जानकारी लेने जब हमारी टीम पहुंची तो मौके पर अमलाई और बुढार थाने की पुलिस एवं sdop धनपुरी मौजूद थे। जहां ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया कि ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाने  की मांग को लेकर आए हुए हैं जिसमें पड़ोसी जिले आमाडांड के ट्रांसपोर्टर संजू मिश्रा द्वारा स्थानीय अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से गठजोड़कर ट्रांसपोर्टर की भाड़ा बढ़ाने की मांग पूरी ना हो और संजू की मोनोपोली प्रोजेक्ट के ट्रांसपोर्टिंग में बरकरार रहे इस हेतु हवाई फायर कर दबाव बनाया गया है जिसमें अमलाई पुलिस के दौड़ने पर कई आरोपी भाग निकले तो एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है ।


दिन भर बंद रहा कोल परिवहन

जानकारी देते हुए स्थानीय ट्रांसपोर्टर ने बताया की बाहरी जिले के विवादित ट्रांसपोर्टर कम लिफ्टर संजू मिश्रा द्वारा स्थानीय रंगबाज  कई मामलों में आरोपी सुधीर मिश्रा , आशीष केसरी वह अन्य के साथ मिलकर भाड़ा बढ़ाने को लेकर लामबंद ट्रांसपोर्टर पर दबाव बनाने हवाई फायर की घटना को अंजाम दिया गया साथ ही आरोप यह भी सामने आया कि कलारी प्रबंधन में पदस्थ टेक्निकल इंस्पेक्टर श्री पटेल का संरक्षण संजू मिश्रा को प्राप्त है और ट्रांसपोर्टर पर दबाव बनाने संजू के माध्यम से स्थानीय रंगबाजों के साथ मिलकर प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्टर पर दबाव बनाया जा रहा है। तो वही ट्रांसपोर्टर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कथित रंगबाजों पर अपराध पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर प्रबंधन से अड़े रहे कि प्रबंधन कलारी कैंपस में घुसकर हवाई फायर करने वाले कथित आरोपियों पर मुकदमा पंजित कराए। 


सब एरिया ऑफिस का किया घेराव 

कैंपस में इस प्रकार के अंदर हवाई फायर के बाद भी जब प्रबंधन ने दहशत गर्दो के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ट्रांसपोर्टरों ने संयुक्त रूप से सब एरिया मैनेजर के कार्यालय का घेराव करा  दिया। कई घंटे बाद भी कलारी प्रबंधन ने दहशत गर्दो खिलाफ कार्रवाई की तैयारी नहीं की तो प्रबंधन  और व्यापारियों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई, जिसे शहडोल जिले के अमलाई, धनपुरी और बुढार थानों के प्रभारियों द्वारा  संभाला गया। काफी तनाव के बाद मरता क्या न करता, यह निर्णय लिया गया कि कालरी प्रबंधन ने सी सी टी वी के आधार पर कथित रंगबाजों के खिलाफ अमलाई थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा, प्रक्रिया के समाचार लिखे जाने तक शुरू हुई। तो वही अपनी टीम को लेकर ट्रांसपोर्टर ने एरिया सब ऑफिस के बाद थाना अमलाई की ओर अपना रुख किया।  


कालरी प्रबंधन पर भी आरोप 

कथित हवाई फायर से छुब्द ट्रांसपोर्टरों ने कलारी प्रबंधन की भी पोल खोल दी आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टर ने हमारी टीम से बताया कि प्रबंधन के अधिकारियों एवं टेक्निकल इंस्पेक्टर पटेल द्वारा अपने चाहते ट्रांसपोर्टर संजू मिश्रा के साथ मिलकर कोयले की गुणवत्ता हेर- फेर कर राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचाते हुए अवैध ढंग से लाखो कमाए जा रहे हैं  जिसका प्रति टन  के हिसाब से  नजराना संजू से बांध रखा है यही कारण है कि यदि भाड़ा बढ़ता है तो स्थानीय ट्रांसपोर्टर को फायदा होगा और संजू का नुकसान होने से प्रबंधन के कथित अधिकारी का भी प्रतिदिन नजराने  का नुकसान होगा जिसको लेकर इस प्रकार के आरोप सामने आए।

सवालों से बचा रहा कालरी प्रबंधन

ट्रांसपोर्टर द्वारा लग रहे आरोप  एवं पूरे घटनाक्रम एवम सुबह से बंद पड़ी खदान को लेकर जब हमारी टीम द्वारा प्रबंधन के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो  प्रबंधन के मैनेजर, सब एरिया मैनेजर गोपाल सिंह  एवम महा प्रबंधक सुहागपुर क्षेत्र से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया तो तमाम अधिकारी घटनाक्रम से जुड़े सवालों एवं आरोप से जुड़े सवालों से बचते ही नजर आए। तो वही इस संबंध में एस  ई सी एल के जनसंपर्क अधिकारी शनिश चंद्र ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने की बात हमारे टीम से कहीं।


देर शाम दर्ज हुआ मामला 

नाराज कोल ट्रांसपोर्टरस ने जब रामपुर से अमलाई थाने के ओर  रुख किया तो मामले में नया एंगल आया और ट्रांसपोर्टरों को शांत करते हुए तत्काल प्रभाव से एफ आई आर दर्ज की गई अंततः  मामले पर एसईसीएल सिक्योरिटी गार्ड रामदयाल कोल की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अमलाई थाना  में विभिन्न धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज, जिसमे भादवि की धारा 341, 294, 506, 34। वही आशंका यह भी जताई जा रही है की विस्तृत सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य व कागजी कार्यवाही के उपरांत धारा बढ़ाई जा सकती है।


नोट : गूगल ऑटो करेक्ट फंक्शन की वजह से से खबर के टेक्स्ट में कुछ परिवर्तन आ रहा है जल्दी इसमें सुधार किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments