खबर के बाद मुख्यालय में बंद हुई अवैध पैकारी...तो कुछ खास खास ठिकानों में अभी भी उपलब्ध शराब
जयसिंह नगर शराब दुकान वायरल वीडियो पर.. आबकारी अधिकारी की चुप्पी सवालों को दे रही जन्म
तो क्या सच है साहेबान और भोला के पार्टनरशिप की चर्चा -ए -आम...!!
जयसिंह नगर शराब दुकान अवैध शराब खपाने की वायरल वीडियो के बाद भी सो रहा आबकारी विभाग...
शहडोल: देसी अंग्रेजी शराब न हुई साहेब पारले-जी की बिस्किट हो चली हर गली कूचे कोने में आसानी से उपलब्ध... और ऐसा हो भी क्यों ना जब जिम्मेदार आबकारी विभाग तस्करों और शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने के स्थान पर उन्हें संरक्षण देने लगे तो यह आम बात है अवैध पैकारी की खबर के बाद मुख्यालय में शराब की पैकारी बंद हुई तो अब अनूपपुर बुढार और ब्यौहारी और जयसिंहनगर से शराब लाकर जिला मुख्यालय में खफाई जाने लगी, तो दूसरी ओर वायरल वीडियो पर जांच और कार्यवाही की बात कहने वाले आबकारी वाले साहब अब फोन उठाने से भी कतरा रहे हैं, जिस पर साइलेंट पार्टनरशिप की चर्चा भी उफान पर हो चली है।
पैकारों के हौसले बुलंद
बीते दिनों समाचारों के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की पैकारों का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था खबर का असर दिखा मुख्यालय में गली-गली बिकने वाली शराब बंद हुई भाई नवजात कप्तान और नवजात कलेक्टर कब है विभाग और आमजन और ठेकेदार सबको है...!! बावजूद इसके कुछ प्रकार अभी भी हैं जो अन्य थाना क्षेत्र के शराब ठेकेदारों से शराब लाकर शहडोल मुख्यालय में खपा रहे हैं इतना ही नहीं अवैध रूप से मयखाने भी जमुई के समीप उगे हैं इन प्रकारों पर स्थानीय नेताजी के संरक्षण की चर्चा भी आम है, तभी तो यह प्रकार इस कदर बे लगाम है कि इन्हें सोहागपुर थाने का, आबकारी अधिकारी का किसी का कोई भय नहीं है।
जयसिंहनगर दुकान पर कार्यवाही लंबित
बीते दिनों जयसिंहनगर शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब की पैकारी का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी जानकारी आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप को दी गई थी लेकिन साहब ने वर्जन में तो कहा था कि ठोस कदम उठाए जाएंगे पर मानों ठोस कदम इतने ठोस है कि अब तक उठी नहीं पाए... अब अपुष्ट सूत्रों की माने तो साहब की कथित ठेकेदार भोला से साइलेंट पार्टनरशिप है जो कई वर्षों से भांग और शराब में चली आ रही है इसीलिए साहब ने इन्हें संरक्षण दिया हुआ है और साहब इन पर कार्यवाही नहीं करते भले ही अन्य अधिकारी कितनी भी कार्यवाही की गुहार लगाते रहे यही कारण है कि वायरल वीडियो के बाद भी साहब सवालों से बचते नजर रहे हैं।
इधर अभी भी बिक रही शराब
खबर के बाद कुछ दिनों तक जिला मुख्यालय में पाइकारी बंद रही तो अब सूत्रों की माने तो बुढार और अन्य थोक से शराब लाकर शहडोल मुख्यालय में ग्राम कोटमा में राघवेंद्र बाईपास के समीप सरवन जमुई में नवनिर्मित होटल के बगल में निशांत और धुरवार में लाइट बंद करके राम नारायण अभी भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर किए हुए हैं, मानो इन्हें स्थानीय पुलिस और प्रशासन का कोई भय नहीं और हो भी क्यों स्थानीय नेताजी का संरक्षण जो इन्हें मिला हुआ है। तो विशेष बबलू पैकार ने ढाबा की बगलवाली रोड में पहले घर पर ही अहाता खोल लिया है जहां शाम होते ही शराब खपने लगती है।
ब्यौहारी जयसिंहनगर में खप रहे खेप
दूसरी ओर ब्यौहारी,जयसिंह नगर,बुढ़वा बाणसागर में ठेकेदारों के हौसले बुलंद है बताया जाता है कथित ठेकेदार द्वारा पपौध में मुबारक खान, मनबोध, लवकुश ,मनोज, संतोष और नरेंद्र के द्वारा भारी मात्रा में शराब की बेची जा रही है गौरतलब है कि यह तमाम पैकार एक ही समुदाय से संबंध रखते हैं तो इधर ब्यौहारी थाना अंतर्गत पसगढ़ी,मंटोला भिगोया, अस्पताल के पास एवं माता माता मंदिर के समीप शराब की बिक्री जोरों पर है, तो जयसिंह नगर के आसपास के तमाम गांव में धड़ल्ले से शराब बेची जाती है मुख्य रूप से देवरा, कौआसराय, टेटका,जयसिंहनगर वार्ड नंबर 13,14,15 चितराव,मीठी,चौरा,सेमरा में प्रमुख ठीहे ठेकेदार द्वारा बनाए गए हैं।
कोयलांचल का भी यही हाल
बीते दिनों आधी रात बुढ़ार में शराब बिकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था हा, लेकिन आबकारी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया, मानव लक्ष्मी जयसवाल पर सब की कोई विशेष कृपा हो तो वही हमारा सर्वे और सूत्र बताते हैं कि बुढ़ार में कंपोजिट की आड़ में जलवाही बैरियर के पास किराना दुकान में चिनौड़ी,गीता बस स्टैंड अस्पताल से लगभग 100 कदम आगे, मुन्ना स्टेशन लड़की लाल के पास, जयपुर मिठाई दुकान, लालपुर में पुस्सु की किराना दुकान, और उसके सामने की दुकान और बुढ़ार के अमलाई में चौराहे पर तो इधर अमलाई में बटुआ सरपंच के घर, शारदा माइंस गेट के पास और रुंगटा कॉलोनी क्लब के बगल में धड़ल्ले से 24 घंटे शराब बिक्री की जा रही है।
इनका कहना है
(इस संबंध में जानकारी के लिए शहडोल आबकारी अधिकारी को दूरभाष में संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा)


0 Comments