Ticker

6/recent/ticker-posts

सीबीएम के अधिकारी संजय व अन्य पर चहेते ठेकेदार राजू को उपकृत करने के आरोप.!!



राजू को सीबीएम ने दी अवैध बोल्डर खनन की छूट, प्रदूषण खनन सहित अन्य बिंदुओं पर शिकायत


शहडोल। जिले को विकास को सपना दिखाकर लालपुर में रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट की स्थापना की गई थी लेकिन यह विकास सर्वांगीण विकास न रहकर अधिकारियों और चाहते ठेकेदारों का निजी विकास बनकर रह गया है,जी हां आयुक्त से हुई शिकायत में यह बताया गया की कंपनी के अधिकारी धनपुरी के भाईजान और संजय द्वारा अपनी कुर्सी का गलत उपयोग करते हुए वह अन्य बड़े अधिकारियों से साठगांठ व साइलेंट पार्टनरशिप करके प्रवीण तिवारी उर्फ राजू को छोटे से लेकर बड़े तमाम निर्माण व जुगाड के काम सौंपे जाते है।

मोहरा है राजू ठेकदार..

फर्श से आज तक का सफर बड़े काम समय में तय करने वाला राजू को जेंटलमैन बनाने वाले साहब आखिर है कौन... यह चर्चा जोरों पर है बताया यह जाता है कि मामूली से चालक से सबके दिलों का खास राजू सिर्फ दिखाने का एक चेहरा है उसके पीछे रिलायंस सीबीएम के अधिकारी अपनी ठेकेदारी कर रहे हैं बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर इंटक बेल से लेकर गाड़ी लगाने के सभी काम अधिकारी अपने खास को देकर ही अपना उल्लू अप्रत्यक्ष तौर पर सीधा करते हैं। 

अन्य मुद्दों पर भी शिकायत

दो माह पूर्व आयुक्त शहडोल संभाग को सौंपी गई लिखित शिकायत में कंपनी पर निष्पक्षता पूर्वक ठेकेदारों को ठेका न देने के स्थान पर साइलेंट पार्टनरशिप और कमीशन की सेटिंग बनाकर चाहते ठेकेदार को ठेका देने के अलावा अन्य कार्य गंभीर आरोप लगाए गए की कंपनी और ठेकेदार द्वारा इंटक बेल बनाने के लिए अवैध रूप से बोल्डर का अवैध उत्खनन कराया जाता है जबकि शहडोल जिले में बोल्डर की खदान स्वीकृत ही नहीं है अवैध बोल्डर खदान कई स्थानों से संचालित किए जाते हैं और टीपी डिंडोरी की लगाई जाती है इसके अलावा रॉयल्टी चुकाने रोजगार न देने सहित प्रदूषण, निकलने वाले जल को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए जिन्हें हम आप तक लगातार लाते रहेंगे। 

इनका कहना है 

मैं आपको फोन में वर्जन नहीं दे पाऊंगा आप सोमवार को मिलिए जो भी बात होगी कर लेंगे।

प्रवीण तिवारी राजू

कांट्रेक्टर, वेंडर सीबीएम रिलायंस, लालपुर


अरे ये सब ऐसा ही है कोई वर्जन चाहिए तो हमारे लाइजनिंग अधिकारी से बात करिए, मै वर्जन देने में असक्षम हूं।

संजय तिवारी

जीएम सिविल, सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर, शहडोल


Post a Comment

0 Comments