गजेंद्र सिंह परिहार (मीडिया हब शहडोल)
शहडोल : शहडोल में मानो इन दिनों अवैध कार्यों को हरी चांदी दिखाने का सिलसिला शुरू हुआ है अमली सिंहपुर जुए के बाद अब हरी झंडी के संकेत फिर प्राप्त हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत बटली और कैसेड से आज रात 12:00 के बाद अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन का कार्य प्रारंभ हुआ है जिसके लिए विधिवत जिम्मेदारों की हरी झंडी दिखाई गई है मामले में बड़े लेवल पर मैनेजमेंट की चर्चा आम है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर और डग्गी लगाकर रेत का खनन परिवहन विधवत प्रारंभ किया गया है जिसमें स्थानीय के साथ-साथ अर्चन डालने वाले कुछ अधिकारियों से भी बातचीत और संपर्क साधा गया है तो वही हाई लेवल के नाम पर बड़े अधिकारियों को बदनाम करने की कोशिश भी की जा रही है लेकिन जमीनी स्तर पर मैनेजमेंट के आंकड़े साफ हो चुके है । तो वही इस अवैध रेत के कारोबार में शहर के कुछ नामचीन माफियाओं नाम निकलकर सामने आ रहे हैं इसके अलावा सूत्रों के मार्फत आंकड़ों की पुख्ता जानकारी भी हमारी टीम तक पहुंची है प्रति गाड़ी प्रति रात किसके माध्यम से कौन-कौन सहित अन्य सवालों के जवाब हम आप तक पहुंचाते रहेंगे गौरतलब है कि पूर्व में भी बटली कैसेड से अवैध रेत का उत्खनन परिवहन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही और धरपकड़ का मामला सामने आया था तो वही बंद हुए इस कार्य को हरी झंडी फिर दिखाने की चर्चा निकल कर सामने आ रही है। और प्रतिदिन ओर महीने भर के आंकड़े भी चौंकाने वाले है ऐसे में सवाल यह भी है की बड़े अधिकारी जब जीरो टॉलरेंस में काम कर रहें तो फिर कौन अधिकारियों की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है बहरहाल इस खेल के पूर्ण पर्दाफाश तक समाचारों और खुलासे का सिलसिला जारी रहेगा।



0 Comments