Ticker

6/recent/ticker-posts

जुआरियों के लिए खुशखबर आज से अमलाई में शुरू हुआ विशाल जुआ फड़... !! कानून व्यवस्था पर सवाल

 


शहडोल :  जुआरियों  के लिए खुश खबर आज से अमलाई में शुरू हुआ विशाल जुआ फड़ ऐसा हम इसलिए लिख रहे हैं कि जुआ फड़ एक लंबे समय से शहडोल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और इस चुनौती के लिए पुलिस कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है शायद इन तीखे व्यंग्य से पुलिस जुआ फड़ पर संज्ञान ले और जारी पर कार्यवाही की जाए बहरहाल नवरात्रि का प्रथम दिन जहां आज माता रानी की पूजा शुरू हो रही है वहीं शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बंद जुआ फड़ फिर शुरू होने की खबर सूत्रों के मार्फत प्राप्त हुई है कि एक बार फिर पुराने नाम चीन जुआरी अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने और ठीहो  में जो फड़ की शुरुआत कर चुके हैं नवरात्रि के नौ दिनों में इस जुआ पढ़ से लगभग 50 लख रुपए की नाल वसूली का टारगेट रखा गया है तो वहीं जुआ खेलने के लिए उधार में फाइनेंस देने वाले महाजनों की नियुक्ति भी कर दी गई है तो दूर दराज से बड़े खिलाड़ियों को भी जुआरियों की जेब खाली करने अमलाई में  शिरकत करने न्योता भेजा जा चुका है बहरहाल इस जुआफड़ में कौन-कौन शामिल है और कैसे इस फल का पूरा संचालन किसकी सह पर हो रहा है यह जानकारी हम आप तक उपलब्ध कराते रहेंगे। तो दूसरी ओर सिंहपुर से भी खबर आ रही है कि नवरात्रि से दिवाली तक जुआ पर बैठने के लिए जारी विशेष तरकीब लग रहे हैं और हाई लेवल के परमिशन और मैनेजमेंट की मियाद लिखी जा रही है देखना यह होगा कि नवरात्रि से दिवाली तक के जुआ जुआ फड़ का ठेका किसे मिलता है।




आगे पढ़ें ...गोहपारू में  मोनू मोनू का अनोखा मेल, प्रतिदिन 45 हजार की वसूली का खेल..!!

Post a Comment

0 Comments