Ticker

6/recent/ticker-posts

ललन है कि मानता नहीं... फिर पुराने ढर्रे में सोहागपुर का पुराना अपराधी


शहडोल : खुद को पाक साफ बताने वाला पुराना अपराधी लालन है कि इन दिनों मानता नहीं फिर पुराने ढर्रे  में चलने को है बीते दो माह से ललन लगातार 52 परियों का खेल धड़ल्ले से  बड़वाही जरवाही  में संचालित कर रहा है पर्दे के पीछे रहकर सबको धोखा देने और खुद पाक साफ बताने  में महारत हासिल कर चुका ललन का मुंह अवैध धंधों से भंग नहीं हो रहा है पुरानी कहावत है कि चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए की तर्ज पर पप्पू - गुड्डा और अन्य को सामने रखकर बड़े पैमाने पर जुआफड़ का संचालन ललन द्वारा किया जा रहा है इतना ही नहीं अपने खास और शुभचिंतकों  को भी ललन ने यह यकीन दिला रखा है कि वह पूर्णता सुधर चुका है जबकि इसके विपरीत ललन फिर पुराने ढर्रे में चल चुका है जिसको लेकर कई खबरें निकल कर सामने आ रही है जिनको लेकर चर्चा जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments