vivo का नया फोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ और मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर है। भारत में Vivo Y93 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ। हार्डवेयर के लिहाज से भारत में लॉन्च किया गया वीवो वी93 हैंडसेट चीन में पेश किए गए Vivo Y93s के बेहद करीब लगता है।
भारत में इस कीमत पर मिलेगा फोन
वीवो वी93 को भारत में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि Vivo Y93 को बीते हफ्ते ही ऑनलाइन लिस्ट किया गया था।
ये है फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y93 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। वीवो वाई93 के भारतीय अवतार में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। याद रहे चीनी वर्ज़न को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जबकि चीनी वर्ज़न में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी।
0 Comments