कैंप लगाकर बंद कराई गई 2 दर्जन से अधिक अवैध खदानें
शहडोल : एक अरसे से बटुरा में संचालित अवैध खदानों पर प्रशासन का चाबुक एक बार फिर चला गौरतलब है कि लगभग 2 माह पूर्व समाचार द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद खदानों को मिट्टी से पटवाया गया था वहीं स्थानीय कोल माफियाओं द्वारा खदाने एक बार फिर प्रारंभ की गई थी जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए खनिज विभाग द्वारा एसडीएम ,तहसीलदार की उपस्थिति में पांच दिनों तक बटुरा में संचालित अवैध खदानों के समीप कैंप लगाकर मुनादी करवाई गई और अधिकरियों की मौजूदगी में मुनादी के पश्चात फ्लाई ऐश से खदानों को बंद करवाया गया उक्त संबंध में जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जंहा ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पांच दिनों के लिए कैंप लगाया गया और मुनादी के पश्चात खदानें बंद करवाई गई खदानों को बंद करवाने में खनिज विभाग के पूरे दल समेत एसडीएम तहसीलदार भी मौजूद रहे। अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में भी खदाने मिट्टी से पटवाई गई थी किंतु स्थानीय कोल माफियाओं द्वारा खदाने पुनः खोली गई थी इसी कारण इस बार खदाने फ्लाई ऐश से बंद करवाई गई हैं ताकि खदानें दुबारा संचालित ना करवाई जा सके।
0 Comments