रायपुर : लूट-डकैती पहचान छिपा विधानसभा इलाके में डेढ़ महीने के भीतर सिलसिलेवार लूट-डकैती की तीन वारदात को अंजाम देने वाला किशोरों का एक गिरोह पकड़ा गया। 7 सदस्यीय यह गिरोह सूने इलाके में राहगीरों को अकेला पाकर चाकू की नोक पर पैसे, मोबाइल लूट लेता था। लूटे गए पैसे से गिरोह के सदस्य नशे व अन्य शौक पूरा करते थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा इलाके में लगातार हो रही लूट-डकैती की घटनाओं को देखते हुए क्राइम ब्रांच व विधानसभा थाने की विशेष टीम गठित की गई। अफसरों के निर्देश पर लुटेरों की पतासाजी में मुखबिरों को लगाया गया। लूट के शिकार लोगों के बताए अनुसार लुटेरों के हुलिए व बाइक की तस्दीक की गई। लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए बदमाशों की जानकारी एकत्र कर टीम ने एक-एक की गतिविधियों पर निगाह रखनी शुरू की।


0 Comments