Ticker

6/recent/ticker-posts

खादी की आड़ में सफेदपोश बढ़ा रहे सट्टे की ‘शोभा’




सट्टे की गर्त में डूब रहा युवा वर्ग कार्यवाही के नाम पर की जा रही खानापूर्ति




शहडोल।   जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी जहां सट्टा पर्ची का कारोबार पूरे क्षेत्र की जनता के लिए नासूर साबित हो रहा है स्थानीय पुलिस द्वारा भले ही सट्टा बंद होने का ढोल पीटा जा रहा है किंतु इस ढोल की आवाज के नीचे संबंधित दोनों थाना क्षेत्र के जिम्मेदार अपनी अपनी वसूली में इस कदर व्यस्त हैं कि उन्हें एक के बदले 80 की लालच में सट्टे की गर्त में फस रहे स्कूली विद्यार्थियों की भी रत्ती भर फिक्र नहीं है वहीं कोरम पूर्ति के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर पर्ची काटने वालों पर कार्यवाही की जाती है या यूं कहा जाए कि पुलिस का रिकॉर्ड पुख्ता रखने के लिए खादी की आड़ में सट्टे का कारोबार करने वाले भैया द्वारा चंद गुर्गे कुछ रकम के साथ कानून के हवाले किए जाते हैं बनारसी भैया की मिठाई की दुकान से संचालित कारोबार का मुख्य सरगना खादी का दामन थाम कर पूरे क्षेत्र में अपना कारोबार चला रहा है। बनारसी बाबू का ‘पंजा’ थामे हुए नेताजी प्रतिमाह करोड़ों की अवैध कमाई कर रहे हैं। यही नहीं कथित नेता के पास प्रतिमा जिम्मेदार भी अपना हिस्सा लेने पहुंचते हैं।

इन ठीहो पर कटती है पर्चियां

छुटपुट जीवो की तो गिनती ही मानो असंभव हो चुकी है ऐसी कोई गली नहीं जहां नेता जी की चली नही, लगभग हर चौराहे में पान गुमटियों में पट्टी काटती देखी जा सकती है इसके  अलावा नगर के अन्य छोटे बड़े दुकानों जैसे अमलाई चौराहा की किराना दुकाने पान गुमती आदि में भी सट्टा संचालित है या फिर धनपुरी का इमामबाड़ा के पास की पान दुकान फेमस है दिन भर यहाँ मोबाइल पर भी दांव लगाऐ जाते हैं वहीं अगर कच्छी मोहल्ला की साइकिल दुकान मात्र नाम कि साइकिल दुकान है काम पूरी तरह नशे का सामान बेचने का साम्राज्य है जिसके दलदल में युवा वर्ग धसता जा रहा है  बात अगर नंबर 1 की करें तो इस एरिया का भाईजान का मेडिकल स्टोर में भी पूरी तरह से नशे का साम्राज्य बखूबी बिकता है बात 3 नंबर एरिया की करें तो सट्टे का बड़ा गढ़ है जिससे शायद प्रशासन अंजान बना हुआ है रोजाना नेता जी की मिठाई की दुकान पर खाकी का आना जाना लगा रहता है थाने में हाजिरी हो या न हो पर नेता जी के यहाँ जरूरी है वहीं अमलाई क्षेत्र के ओ,पी,एम रावल मार्केट, फारेस्ट कालोनी में सरगम की धून पर पर्ची धडल्ले से कट रही है म्यूजिक के नाम से नवाब साहब कबाड़ क साथ साथ बेखौफ़ होकर पट्टी काटते नजर आते हैं   


नाम किसी का काम किसी का
दफ्तर में बैठ कर अपने गुर्गे के माध्यम से चुकारे व उतारे के काम को अंजाम देने वाले नेता जी को भले कुछ  लोग केबल व्यापारी समझे पर नगर की तीन चौथाई जनता इनके काले कारोबार से वाकिफ है जिसे हम और आप आम नागरिक समाज सेवी के रूप में देखते  है उसका एक और चेहरा भी है लेकिन उसके अंदर कौन से समाज सेवा के भाव छिपे है उससे लगभग-लगभग सभी वाकिफ है। कोयले की नगरी में काली कमाई का बेताज बादशाल बन चुके इस सफेद पोश के पेशे से सभी वाकिफ है। दुःखद पहलू यह है कि कोई भी इसके कारनामों को सामने लाने की हिम्मत नही कर पा रहा है। जानकारों की माने तो इसकी वजह भी लाजमी है सटोरिये की शान के खिलाफ़ जाने की हिमाकत भला कौन करेगा । यदि किसी ने थोड़ी हिम्मत दिखाई तो इनके तीसरे सहयोगी कहे जाने वाले फ़ौरन हरकत में आ जाते  है।


इनका कहना है
जानकरी आपके माध्यम से सज्ञान में आई है,कार्यवाही की जाएगी हालाकि  हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सुदीप सोनी
थाना प्रभारी,धनपुरी

Post a Comment

0 Comments