Ticker

6/recent/ticker-posts

संजू गौतम गुमशुदगी मामले में जांच के लिए संभागस्तरीय टीम का गठन



शहडोल:सोहागपुर निवासी संजीव गौतम उर्फ संजू महाराज की गुमशुदगी के मामले में लगभग तीन महीने होने को आए हैं किंतु अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में अब जाकर डीआईजी शहडोल ने एक संभाग स्तरीय एसआईटीसी से जांच कराने की बात कही है। उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल पीएस उईके से बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर संजू गौतम का लगभग तीन माह मे भी कुछ पता नहीं लगने की बात बताते हुए जाँच की मांग की। डीआईजी श्री उईके को बताया कि संजू गौतम दो सितंबर को उमरिया जिला अंतर्गत पाली थाना के ग्राम पाली में दशरथ यादव के मकान पर हुआ था बताया जा रहा है कि वहां से 3 सितंबर की सुबह गांव स्थित सिद्ध बाबा की टेकरी में पूजा के लिए कह कर निकला उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। मामले को लेकर लापता संजू के परिजन टीआई पाली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं किंतु अभी तक पुलिस उसका पता लगाने में नाकाम रही है। आईजी के निर्देश पर उमरिया एसपी द्वारा एक विशेष जांच टीम भी गठित की गई थी किंतु ना तो पाली पुलिस और ना ही वह टीम कोई सुराग जुटा पाई ऐसे में जब बुधवार को डीआईजी शहडोल श्री उईके से मिलकर लोगों ने मामले के बारे मे बताया तो उन्होंने संभाग स्तरीय विशेष जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष जांच टीम एडिशनल एसपी उमरिया श्री प्रजापति के नेतृत्व में गठित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. वाल्मीक गौतम राजेंद्र भारती लक्ष्मण गुप्ता सिकंदर खान शिवनारायण त्रिपाठी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments