नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले व एक बार T20 सीरीज में भारत का नाम विश्व के सामने रोशन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कि एक बार फिर वापसी हुई ।बीसीसीआई ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इसके अलावा अगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है. भारतीय टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में हुई टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे और तबसे इस बात को लेकर संशय कायम था कि क्या धोनी की वापसी होगी. धोनी की वापसी के साथ ही युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. धोनी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की भी वनडे टीम में वापसी हुई है वनडे सीरीज अगले साल जनवरी में खेली जाएगी. इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 को सिडनी, दूसरा मैच 15 को एडिलेड और तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.
0 Comments