Ticker

6/recent/ticker-posts

कोबरा ब्रेकिंग - मामला दबाने दफन कर दी गई थी लाश, पुलिस ने शव निकालकर कराया पंचनामा




अनूपपुर ( कोबरा) : अवैध कारोबार का गढ़ बन चुकी बिजुरी में एक और मामला प्रकाश में आया जहां अवैध रूप से पत्थर खनन के दौरान पत्थरों के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से दफन कर दिया गया वहीं इस बात की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने दूसरे दिन मृतक के शव को बाहर निकलवा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया वहीं मामले के संबंध में मर्ग कायम कर बिजली पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद अ-ली द्वारा चंद रुपयों की लालच देकर कपिलधारा की अर्जुन घाट में नियमों को धता बताते हुए  पत्थर का खनन का कार्य करवाया जा रहा था उसी दौरान पत्थर के नीचे दबने से स्थानीय निवासी शिवचरण उर्फ गोमा पिता हीरा लाल कुड़कू की मौत हो गई और कथित कारोबारी द्वारा मामले को दबाने के उद्देश से चोरी छुपे चंद पैसों की लालच देकर बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफना दिया गया शव को दफनाने के बाद जब स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो बिजली पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मर्ग कायम करते हुए एसडीएम से अनुमति प्राप्त कर शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज कर रही है बयान के आधार पर कथित आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाएगा वहीं स्थानीय लोगों की माने तो कथित आरोपी के रसूख के आगे नतमस्तक प्रशासनिक नुमाइंदे इस मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। एक अरसे से अर्जुन घाट में खनन कार्य को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम ना तो आम जनता से छुपा है ना तो स्थानीय पुलिस पर फिर भी अभी तक इस मामले से कथित आरोपी को कोसों दूर रखा गया है कथित आरोपी द्वारा गुरु लगा कर मामले को
ठंडे बस्ते में डालने का भरसक प्रयास किया जा रहा है देखना यह है कि क्या कानूनी दांवपेच स्थानीय लोगों की मदद से मामला ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया जाएगा और मृतक जो की मजदूरी के एवज में अपनी जान गंवा बैठा उसे मजदूरी के स्थान पर व्यक्तिगत उद्देश्य से अवैध खनन करना ठहराया जाएगा ।

अभी भी जगह जगह जारी है अवैध खनन
जिले के अंतिम छोर पर बसे बिजुरी थाना का हाल तो यह है कि यह इन दिनों अपराधियों का गढ़ बन चुकी है छोटे-मोटे अवैध कारोबारी इन दिनों बढ़कर खनन माफिया बन चुके हैं जगह जगह पर स्थानीय खनन माफियाओं द्वारा नदी नालों से रेत का खनन करा कर इस्मार्ट कॉलोनी का निर्माण करवाने वाले ठेकेदारों को रेत सप्लाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर डोंगरियाव  कटकोना व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक अवैध पत्थर खदान संचालित हैं जिसमें गोयनका द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन की चर्चा जिलेभर में व्याप्त है जबकि लोगो की माने तो यह कथित खननकर्ता खनिज विभाग के जिमेदार राहुल का बड़ा कारीबी बताया जाता है । डोंगरिया में संचालित आधा सैकड़ा से अधिक अवैध खदानों में दिहाड़ी की लालच देकर मजदूरों की जिंदगी के साथ खनन माफिया खिलवाड़ कर रहे हैं वही नोटों के बंडल के आगे नतमस्तक  स्थानीय प्रशासन कथित खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक प्रतीत हो रहा है। ऐसा ही पूछा हाल काले हीरे काफी है जहां रात के अंधेरे में कोल तस्कर अली द्वारा चोरी का कोयला मरवाही में जाफर की साइडिंग में भेजवाया जाता है जिसमे प्रतिदिन की आमदनी लगभग 1 लाख से अधिक की होती है यह पूरा कारोबार सर की निगरानी में होता है। पर कहने के लिए बिजुरी नगर पूर्णता अपराध मुक्त है। नगर में बढ़ते अपराधों की जितनी जिम्मेदार स्थानी पुलिस है उतनी ही सत्ताधारी दल के नेता भी हैं जो सब कुछ जानते हुए भी मामले में अंजान बने हुए हैं।

इनका कहना है…

उक्त मामले में हमारे द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है एसडीएम कोतमा से अनुमति प्राप्त कर प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है । मामले में जांच जारी है जांच में हो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
राधिका प्रसाद द्विवेदी
थाना प्रभारी, बिजुरी

Post a Comment

0 Comments