Ticker

6/recent/ticker-posts

नेता जी ने बघेली की कहावत ‘ललहा पाइस पनही त जरवा- जरवा कूदिस’को किया चरितार्थ….!




तो क्या सत्ता के मद में चूर नेता जी ने कार्यकर्ता समझ कर मारा था धक्का?


शहडोल (कोबरा) : विधानसभा चुनाव के पूर्व बाइक रैली के दौरान स्टंट मैन के रूप में जिले भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह एक बार फिर विवादों से घिरे नजर आ रहे हैं । एक ओर जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान मिश्रा द्वारा जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह पर अभद्रता एवं धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया वहीं अपनी सफाई पेश करते हुए नेताजी अपने ही बयान पर असते नजर आए जल्दबाजी में नेताजी ने सफाई पेश करते हुए ऐसा बयान दे डाला की नेताजी के बयान में लाखों आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दिल दुखा  दिया । जी हां मामला जिले के प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के शहडोल प्रभात का है जहां पहले तो नेताजी व उनके साथियों को प्रभारी मंत्री का कवरेज करने कांग्रेश भवन पहुंचे मीडिया कर्मी रात नहीं आए वहीं नेताजी ने आम कार्यकर्ता समझकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ भी अभद्रता कर डाली देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया जिसका खामियाजा निश्चित ही आवाज में चुनाव में जिला कांग्रेस कमेटी को भुगतना पड़ सकता है हालांकि इस बात पर पर्दा डालने का है भरसक प्रयास वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा किए गए किंतु असफलता मिलने पर मामला संभाग ही नहीं प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोरने लगा।

सत्ता के मद में चूर तो नही नेता जी…!
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार क्या आई नेताजी की जो मानव चावल और दाल दोनों बदल गए हालांकि सरकार आने के पूर्व नेता जी विवादों से घिरे रहे हैं वहीं सरकार आने के बाद पहले मीडिया कर्मियों से बदसलूकी उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता के साथ अभद्रता बाधा मुक्ति जिला कांग्रेस कमेटी की एकजुटता अनुशासन पर प्रश्न चिन्ह का कार्य कर रही है। देखना यह भी है कि दबाव बनाकर धरना प्रदर्शन कर हासिल की गई कुर्सी कब तक नेताजी की तस- रीफ का बोझ उठा पाती है।

सत्तासुख से पहले अनुशासन की उड़ी थी  धज्जियाँ

विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में निकाली गई बाइक रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह शहर के आम सड़कों में बाइक पर स्टंट करते नजर आए जिसका चुनावी खामियाजा भी पार्टी प्रत्याशी को भुगतना पड़ा जिले के सबसे बड़े नेता का इस प्रकार अपने कनिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सामने स्टंट करना उन्हें क्या सीख देगा इस बात की रत्ती भर भी चिंता नेता जी ने नहीं की यही नहीं ऊपर दिखाई गई फोटो में स्पष्ट है कि रैली के दौरान महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनके सामने स्टंन्ट मारने से  नेताजी को गुरेज नहीं रहा।

देखें वीडियो....



पद से हटाने को अड़े कांग्रेसी
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा और संगठन की बैठक लेने लोकसभा चुनाव प्रभारी दिलीप मिश्रा और कदीर सोनी शहडोल पहुँचे थे। इसी दौरान कांग्रेस का दूसरा धड़ा बैठक के बीच कांग्रेस भवन पहुच गया और जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेस के कद्दावर नेता जिला महामंत्री हनुमान मिश्रा का आरोप है कि प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मारा है।कांग्रेस के प्रदेश सचिव, जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। साथ ही शहडोल जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह को पद से हटाने की मांग को लेकर भी कांग्रेसी अड़े हुए हैं।लोकसभा प्रभारी के सामने चल रही बैठक में जिला महामंत्री हनुमान मिश्रा जिला अधिवक्ता संघ और कांग्रेस पदाधिकारी को लेकर पहुँच गए और संगठन का जमकर विरोध किया। गहमा गहमी के बीच लोकसभा प्रभारी दिलीप मिश्रा और कदीर सोनी ने बीच बचाव किया लेकिन वो भी नाकामियाब रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरी बैठक में जिला उपाध्यक्ष में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए जिसमें अपराधियों को संरक्षण देना अवैध कार्यों के संचालन में भी हाथ होना बताया है।


Post a Comment

0 Comments