Ticker

6/recent/ticker-posts

क़िस्मत का अनोखा चमत्कार खरीदी थी होंडा की बाइक, फ्री में मिली चमचमाती कार


शहडोल  (कोबरा ): किस्मत का एक ऐसा अनोखा चमत्कार बुक कराई थी होंडा की बाइक और इनाम में मिली चमचमाती कार जीहाँ मामला शहडोल जिले का है जहां एक मध्यमवर्गीय परिवार बचत करते हुए पाई पाई जोड़कर आम आदमी मोटरसाइकिल क्रय करता है ताकि परिवार के छोटे-मोटे कार्य आसानी से किए जा सके और आवागमन में दिक्कत ना हो किंतु शहडोल में यह पहली बार हुआ है जब एक ग्राहक को बाइक खरीदने पर ₹600000 कीमत की कार बाइक के साथ फ्री मिली है । दिवाली के दौरान नगर में संचालित उत्सव होंडा शोरूम में प्रत्येक बाइक की खरीदी पर निश्चित आकर्षक उपहार की गारंटी ग्राहकों को दी गई थी होंडा शोरूम संचालक राजकुमार खरया द्वारा अपना वादा पूरा करते हुए लालपुर निवासी एक युवक जिसके कूपन में होंडा की ब्रावो कार निकली थी उसे स सम्मान अतिथियों की उपस्थिति में कार भेंट की गई। इस अवसर पर उत्सव खरया द्वारा बताया गया कि हौंडा कंपनी द्वारा इस वर्ष दिवाली महा धमाका ऑफर में विभिन्न आकर्षक उपहार लकी ड्रा के माध्यम से रखे गए थे जिसमें एक वाहन क्रेता सूर्य प्रकाश गुप्ता पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता निवासी लालपुर को लकी ड्रा में होंडा की ब्रावो कार निकली । मध्यप्रदेश का यह सबसे के बड़ा एक मात्र लकी ड्रा उपहार रहा सौभाग्य से यह उपहार हमारे ग्राहक को मिला जिसे लेकर शोरूम कर्मचारी काफी उत्साहित रहे । वंही जगदा की सूचना शोरूम संचालक द्वारा सूर्य प्रकाश गुप्ता को दी गई तो छोटी सी किराना दुकान संचालित करने वाले श्री गुप्ता का पूरा परिवार काफी प्रसन्न हुआ वहीं गुरुवार को स्थानीय लोगों व जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी व अन्य अतिथियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में श्री गुप्ता अपने परिवार समेत इनाम लेने पहुंचे जिन्हें शुभकामनाओं समेत कार सुपुर्द की गई ।

Post a Comment

0 Comments