Ticker

6/recent/ticker-posts

बदला नसीबा-बदला रवैया,कुर्शी मिलेते ही नेता जी बिसरे वादे



चरम पर अवैध उत्खनन, सुविधाओं को मोहताज क्षेत्र की  जनता


शहडोल(कोबरा) : अवैध उत्खनन को मुद्दा बनाकर क्षेत्र की जनता से वोट मांगने वाले नेता जी का रवैया और नसीबा दोनों ही जीत के बाद मानो बदल से गए ऐसी चर्चा आज जिले के अंतिम छोर  ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के हर दूसरे वोटर की जुबां पर है। जी हां हम बात कर रहे हैं ब्यौहारी विधानसभा के भाजपा विधायक शरद कोल की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि कांग्रेश का साथ  छोड़कर भाजपा का दामन थामते ही नेताजी को भाजपा से विधायक जी की टिकट मिल गई चंद चाहने वालों ने जोर लगाकर बड़े-बड़े वादों के बलबूते नेता जी को विधायक भी बना दिया और अब नेता जी के तो  मानो दर्शन ही दुर्लभ हो चुके हैं । क्षेत्र की जनता आज सुविधाओं के अंबार के बीच त्राहिमाम- त्राहिमाम चिल्ला रही है उत्खनन के मामले को लेकर नेताजी ने दावेदारी की थी अब वही अवैध उत्खनन क्षेत्र में चरम पर है और नेताजी की चुप्पी है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही । चुनाव के बाद से क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन का कारोबार दुगनी रफ़्तार के साथ फैल रहा है वहीं दूसरी ओर सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता दर बदर भटकने को मजबूर है लेकिन चुनाव जीतने  के बाद से अब तक  नेता जी जनता के बीच उनके दुखों को साझा करते नजर नहीं आए वही हमें हुए विकास कार्यों पर भी नेता जी ने हरी झंडी दिखाना वाजिफ़  नहीं समझा ।

सड़क बनी गले की फांस
नगरीयक्षेत्र अन्तर्गत खटखरिहा तालाब से बस स्टैण्ड तक रीवा शहडोल  मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नगरपरिषद द्रारा   चौडी करण का कार्य कराया जा रहा है।जिस ठेकेदार को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई। काम का आदेश पाते ही ठेकेदार ने अप्रैल मई मे ही सडक के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से दस फिट 

चौड़ा गड्ढ़ा खोदकर उसमे डस्ट मिट्टी रेता और गिट्टी भर दिया। जिसके बाद से ही यह सड़क स्थानीय लोगों की गले की फांस बन गई काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा ना होने की वजह से इसका खामियाजा सिर्फ  स्थानीय लोगों को ही नहीं अपितु शहडोल से रीवा, सीधी और इलाहाबाद सतना के लिए सफर कर रहे यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्य रीवा के किसी ठेकेदार को दी गई है जिसे आमजन की समस्याओं की रत्ती भर भी फिक्र नही है यही नहीं नगर पंचायत ब्यौहारी में श्रीमान जी का अच्छा खासा दबदबा होने की चर्चा है साथ ही अधूरी पड़ी सड़क का बिल पास न किये जाने पर अपने कठपुतली नुमा गुर्गो की मदद से अविश्वाश प्रस्ताव का प्रपंच भी नपा में रचाया जा रहा है ।
 

चुनावी पैतरा साबित हुआ बयान....!
भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान द्वारा जैसे ही टिकट की घोषणा की गई विधायक जी ने टिकट मिलते ही सबसे पहले ब्यौहारी की सबसे बड़ी समस्या अवैध उत्खनन को मीडिया से मुखातिब होकर बताया था किंतु चुनाव जीतने के बाद दुगनी रफ़्तार के साथ संचालित हो रहे अवैध खनन के कारोबार की तो मानो नेताजी को चिंता ही नहीं हो जहां नेता जी द्वारा खनन माफियाओं पर लगाम कसने के प्रयास किए जाने चाहिए थे वहीं दूसरी ओर विधायक जी की साझेदारी पर सहमति से खनन कारोबार की चर्चा  तेजी से आम हो रही है चर्चा है कि तिहकी वाले लाला महाराज के साथ मिलकर नेताजी खूब नोट बटोर रहे हैं यही नहीं बनास नदी पर भी नेता जी व उनके साथियों की नजर गड़ी हुई है।

Post a Comment

0 Comments