प्रदेश सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य कर रहा कानूनी अमला, बिना विवेचना दर्ज किया एफआईआर
श्रमजीवी की जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग
शहडोल (कोबरा फॉर मीडिया ) । एक ओर जहां प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस कर्मी पत्रकारों से अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी भुनाते नजर आ रहे हैं मामला थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत खन्नौदी का है जंहा जिले के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार जिला इकाई के महासचिव को फोटो खींचना इस कदर भारी पड़ा कि थाना प्रभारी ने बिना विवेचना किए ही पत्रकार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया हालांकि यह बात कोई नई नहीं है किंतु प्रदेश में नई सरकार आने के बाद पत्रकारों के हित में व सुरक्षा संबंधी बातें की जा रही है वहीं दूसरी ओर बिना वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में लाएं थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार मामला पंजीबद्ध करना प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध नजर आ रहा है। मामले की गंभीरता से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि जल्द से जल्द मुकदमा खारिज कर थाना प्रभारी पर कार्यवाही नहीं की गई तो संभाग भर के पत्रकार प्रदेश स्तर पर अपना विरोध प्रकट कर सकते हैं।
राहुल के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन
बुधवार को जिला प्रवास पर रहे मध्यप्रदेश सरकार के शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम को श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने राहुल सिंह राणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी शहडोल के विरुद्ध गोहपारू थाना प्रभारी गोपाल सिंह द्वारा द्वेषपूर्ण ढंग से आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है जो मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत पर आधारित है। अनिल द्विवेदी पिछले 34 वर्षों से शहडोल जिले में पत्रकारिता के व्यवसाय में हैं और उनके विरुद्ध आज तक एफआईआर तो क्या शिकायत तक कभी दर्ज नहीं हुई है।
यह है मामला......
जयसिंहनगर एवं गोहपारू जनपद पंचायतों में खन्नौधी के कतिपय व्यवसायियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किए जाने संबंधी जानकारी शासकीय पंच परमेश्वर पोर्टल से मिलने पर अनिल द्विवेदी द्वारा अपने समाचार पत्र तथा अन्य पत्रकारों द्वारा अपने समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए गए हैं। पोर्टल में ऐसे ही एक व्यवसाई जयशंकर गुप्ता की फर्म शुभम फोटोकापी खन्नौधी के 91 बिल मिलने पर समाचार एवं फोटोग्राफ्स संकलन के उद्देश्य से उन्होंने शुभम फोटोकापी के फोटो अपने मोबाइल में खींची। इसी दौरान जयशंकर गुप्ता ने पत्रकार को फोटो खींचते देखकर अपनी दुकान की इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन दुकान के ग्लास में मार कर ग्लास तोड़ दिया और गोहपारू थाने जा कर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी।
थाना प्रभारी ने उपरोक्त शिकायत की जांच कराए बिना एफआईआर दर्ज कर दिया। साथ ही इस मामले की जानकारी किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नही दिया और अपनी मनमानी कार्य शैली का परिचय दिया है। इसके अलावा गोहपारू थाना प्रभारी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग से पत्रकारों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया है। थाना प्रभारी को तत्काल शहडोल से बाहर स्थानांतरित नही किया गया तो कोई भी पत्रकार निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पत्रकारिता नहीं कर सकता। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम से थाना प्रभारी गोहपारू को हटाते हुए झूठी शिकायत पर आधारित प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
ये रहे मौजूद....
ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली, कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, संभागीय महासचिव संजीव निगम, शहडोल जिला इकाई अध्यक्ष राहुल सिंह राणा सहित महासचिव अनिल द्विवेदी, उपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, शुभम तिवारी, प्रचार सचिव चंदन वर्मा, गजेंद्र सिंह परिहार,संयोजक युवा प्रकोष्ठ राहुल मिश्रा, सचिव सोनू खान, सादिक खान, संयुक्त सचिव शैलेश तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, विश्वास हलवाई, अमरदीप श्रीवास्तव, अजय शर्मा, अजय पाल, संदीप सिंह बघेल, एवं वरिस्ठ पत्रकार साथी अखिलेश पांडे, त्रिलोकीनाथ गर्ग, अमरेंद्र श्रीवास्तव, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, विनय केवट, शक्ति सिंह चंदेल, जुबेर खान, विष्णु कांत मिश्रा, अनिल तिवारी, विशाल खंडेलवाल, कृष्णा तिवारी, सुनील जायसवाल, राजीव सिंह, आदित्य सिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा, करुण सोंधिया, रियाजुल हक अल्वी, साजिद खान सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


0 Comments