Ticker

6/recent/ticker-posts

अब सड़क पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा भारी: तिवारी





शहडोल(कोबरा) : नगर पालिका शहडोल अंतर्गत सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं यह बात नगर पालिका शहडोल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित  तिवारी द्वारा आज दोपहर कार्यवाही करते हुए स्पष्ट कर दी गई श्री तिवारी के नेतृत्व में शहडोल नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई गई इसके अलावा श्री तिवारी द्वारा विभिन्न वार्डों की सफाई का काम अपनी निगरानी में करवाया गया तथा वार्ड वासियों को सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की हिदायत भी दी गई।

कार्यवाही आन द स्पॉट.....
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल द्वारा विभिन्न वार्डो में आवास के सामने कूड़ा कचरा फेंकने वाले 8 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया साथ ही अन्य लोगों को सड़क पर कचरा न फेंकने की हिदायत भी दी गई । वहीं अमानक पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे व्यापारियों पर भी कार्यवाही की गाजगिरी नगर पालिका द्वारा अठारह व्यापारियों से पॉलिथीन जप्त करते हुए जुर्माना की कार्यवाही की गई।


Post a Comment

0 Comments