पुलिस की लापरवाही हुई उजागर परिजनों ने किया थाने का घेराव
अनूपपुर( कोबरा ): अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत एक बार फिर बिजुरी पुलिस की लापरवाही उजागर हुई, जब रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई और घंटों तक युवक धड़ ट्रैक के किनारे और सिर ट्रैक के बीच में पड़ा रहा ,पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा करते हुए सिर्फ धड़ को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस की लापरवाही की वजह से परिजनों को मृतक का पूरा शव भी ना मिल सका।
मानवता शर्मसार,तब हुआ थाना घेराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर माइनर्स कॉलोनी के गलैया टोला के समीप बने रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्थानीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई घंटों
तक युवक का सिर ट्रैक पर पड़ा रहा ,मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया वहीं मृतक के सिर मौके पर ही छोड़ दिया गया, मामला देर शाम तक और भी गर्माता गया और नतीजा ये हुआ कि सोमवार की सुबह परिजनों के साथ करीब आधा सैकड़ा स्थानीय लोगों ने बिजुरी थाने का घेराव कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
जब इस बात की जानकारी जिले के कप्तान को पड़ी तो मौके पर एसडीओपी कोतमा व एसडीएम कोतमा ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व पुलिस की लापरवाही पर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद परिजनों का क्रोध शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत के आदेश पर तत्काल प्रभाव के साथ उपनिरीक्षक जे पी तिवारी व आरक्षक राम प्रसाद प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है ।
दूसरे दिन सिर ढूंढती रहे अधिकारी
वहीं मामला गरमाने के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घंटो तक मौके पर पहुंचकर मृतक के शरीर की तलाश करते रहे किंतु अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई वहीं सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस पंचनामा के दौरान मौजूद गवाहों को यह कहने पर मजबूर कर रही है कि पंचनामा बनाया जाने के समय सिर मौके पर मौजूद नहीं था, अब देखना यह है कि कार्यवाही सिर्फ उपनिरीक्षक और आरक्षक पर होती है या कार्यवाही की गाज थाना प्रभारी पर भी गिरती है हालांकि थाना प्रभारी के ऊपर बीती रात थाने के परिसर से लगे एक घर में कोयला जप्त होने का मामला भी लंबित है।
इनका कहना है
मृतक के सिर की तलाश की जा रही है किन्तु अभी तक सिर नही मिला है । निलंबन संबंधी आदेश अभी नही आएं है ।
राधिका प्रसाद द्विवेदी
थाना प्रभारी बिजुरी
0 Comments