Ticker

6/recent/ticker-posts

चाल चरित्र और चेहरा की बात करने वाले नेता की शर्मनाक करतूत!



थाने में नहीं सुनी शिकायत तो पुलिस महानिरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार


इंट्रो : जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में रसूखदारो के रसूख का जलजला इस कदर हावी है कि कभी पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत नहीं ली जाती तो कभी शिकायत लेकर मामला तो दर्ज किया जाता है लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती । ताजा मामला नगर परिषद अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना पांडे जो कि स्थाई दबंग बताए जाते हैं, उन पर लगाए गए आरोपों का है जिस पर स्थानी पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया था। बताया जाता है कि मुन्ना पूर्व में भी अपने कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बनी रहे हैं वहीं आवास का लालच देकर अवैध संबंध बनाने के इस मामले में एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।


शहडोल(कोबरा) शहडोल में चाल चरित्र की बात करने वाली भाजपा का एक दबंग नेता की दबंगाई का एक मामला सामने आया है ।जिसमे भाजपा दबंग नेता जयसिंहनगर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना पाण्डेय पर पुलिस के संरक्षण के चलते एक मजदूर की पत्नी के साथ नाजायज़ संबंध बना पीड़ित पति पर जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ  प्रताडऩा का सनसनी खेज आरोप लगा है। पीड़ित अब मदद की गुहार लगाते हुए न्याय की आश में पुलिस के अधिकरियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा
पार्टी के अनुशाशन को पहुंचाई क्षति
अनुशासन और चरित्र का दंभ भरने वाली भाजपा के नेता की इस करतूत ने जहां पार्टी को संकट में खड़ा किया है, वहीं नगर के प्रथम व्यक्ति के द्वारा की जा रही हरकतों से जयसिंहनगर के मजदूर और अन्य वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मुन्ना पाण्डेय ने जिस तरीके से महिला को बहला-फुसलाकर उसके परिवार को बर्बाद करने का काम किया, पीड़ित पति का आरोप है कि  मुन्ना का चरित्र पहले से ही खराब है और भाजपा को ऐसे ही लोगों की जरूरत है, जिनके पास धन और बल हो।

पीड़ित ने यह लगाया आरोप
प्रताडऩा का शिकार परिवार वार्ड  6 में रहने वाले राकेश ने  शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता और नगर परिषद अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना पाण्डेय ने बहलाफुसलाकर उसकी पत्नी को गुमराह किया और आवास का लालच देकर जबरजस्ती उसकी अस्मत लूटी, जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो उसने विरोध किया तो मुन्ना पाण्डेय ने मजदूर राजेश के साथ मारपीट करते हुए जान से खत्म करने की धमकी दी। स्थानीय पुलिस का संरक्षण भाजपा नेता और नपाध्यक्ष को स्थानीय पुलिस का भी संरक्षण है, पीडि़त ने इस मामले में की कई बार शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, संरक्षण के चलते मुन्ना के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं, मजदूर राकेश ने आरोप लगाया कि वह उसकी पत्नी से नाजायज संबंध बनाये रखने के लिए उसके ऊपर सभी प्रकार के दबाव डलवा रहा है।

कटघरे में पुलिस की कार्यशैली
थाना प्रभारी जयसिंह नगर पर स्थानीय लोगों का अच्छा खासा दबदबा बना हुआ है इस बात का अंदाजा बीते 2 शिकायतों से लगाया जा सकता है कुछ ही दिनों पूर्व 14 वर्षीय मासूम में कलेक्टर से शिकायत करते हुए जयसिंह नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने अपराधियों को सह देने का आरोप लगाया था और अब एक बार फिर राकेश कुशवाहा ने शिकायत में उल्लेख किया है की पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की । जानकारों की मानें तो इन दिनों जयसिंह नगर थाने में स्थानीय रसूखदारों का जलजला है।


अब पेचीदा हुआ मामला......(news update)
पहले राकेश कुशवाहा नामक व्यक्ति द्वारा इस आशय की शिकायत की गई की मुन्ना पांडे ने बहला-फुसलाकर उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाए और सोशल मीडिया व समाचारों के हवाले से यह खबर निकल कर आ रही है कि शिकायतकर्ता की पत्नी ने अपने पति द्वारा लगाए गए समस्त आरोपों को गलत बताया है हालांकि पूरे मामले में सत्य क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।


इनका कहना है
मासूम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था राकेश कुशवाहा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत की गई है हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
धनीराम बरकड़े 
थाना प्रभारी, जयसिंहनगर 

( वही इस मामले में अशोक पांडे उर्फ मुन्ना से संपर्क साधने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया)




आगे पढ़ें ....
शिकायतकर्ता क्यों है लापता, महिला के शिकायत का कारण दबाव तो नही..?


Post a Comment

0 Comments