कांग्रेस प्रत्याशी श्री मती प्रमिला सिंह को निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे नोटिस
लोकसभा चुनाव में गिरा राजनीतिक स्तर, बिना अनुमति पुत्री के खिलाफ पैतृक विरासत की जा रही इस्तेमाल।
प्रदेश में सत्ता हासिल हुए अभी कुछ ही समय बिता है कि सत्ता के मद में मदमस्त हाथी के समान कांग्रेस नेता चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने पर उतारू है। चुनाव जीतने के लिए कथित नेता इस कदर घिर चुके हैं कि जीवन पर्यंत अपनी पुत्री का भला चाहने वाले क्षेत्र के कद्दावर नेता व नेत्री को मरणोपरांत अपनी ही पुत्री के सामने राजनीतिक अखाड़े में खड़ा कर दिया है। शहडोल लोकसभा चुनाव इन दिनों राजनीति अखाड़े में तब्दील हो चुका है, खैर अखाड़े के तो कुछ नियम होते हैं पर यंहा तो कोई नियम नीति ही नही , यंहा कभी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह के आईएएस पति पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं तो अब एक तरफ भाजपा प्रत्याशी द्वारा थाने में शिकायत कर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की जा रही है।
शहडोल (कोबरा) : चुनावी द्वंद में सत्ता के मद में चूर नेता चुनाव जीतने के लिए किस हद तक नीचे जाते है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए इन्हें ना तो मृत राजनेताओं के नाम की राजनीति करने से गुरेज है, नाही किसी की व्यक्तिगत भावनाओं को आहत करने से फर्क पड़ता है ।हमेशा से ही माता पिता की विरासत में हक उनकी संतानों का होता है। फिर चाहे विरासत में धन संपत्ति मिले लोकप्रियता मिले या जन बल, लेकिन शहडोल लोकसभा चुनाव में राजनीति का स्तर इस कदर गिर चुका है की संभाग के अंतिम छोर पुष्पराजगढ़ में भाजपा प्रत्यासी हिमाद्री सिंह के स्वर्गीय माता पिता की लोकप्रियता का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी पुत्री के खिलाफ बिना अनुमति किया जा रहा है। गौरतलब है कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा शहडोल लोकसभा चुनाव की निर्णायक विधानसभा मानी जाती है। जो के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दलबीर सिंह और पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदनी का गढ़ रहा है, माता पिता से विरासत में मिली लोकप्रियता और जन सहयोग के भरोसे ही हिमाद्री सिंह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा से बतौर प्रत्याशी जीत के लिए हुंकार भरी है।
बिना अनुमति इस्तेमाल किये छायाचित्र
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माने जाने नेता स्वर्गीय दलबीर सिंह जिन्होंने अपनी राजनीति व लोकप्रियता का लोहा केंद्र तक मनवा दिया था ,आज उनकी और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय राजेश नंदनी की लोकप्रियता का इस्तेमाल कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा उन्हीं की पुत्री भाजपा प्रत्यासी हिमाद्री सिंह के खिलाफ चुनाव प्रचार चलित वाहन में छायाचित्र लगाकर किया जा रहा है जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी समेत केंद्रीय निर्वाचन आयोग से की गई है। शिकायत में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि पिता की विरासत पर संतानों का अधिकार होता है किन्तु संतानों से बिना अनुमति लिए ही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह द्वारा उनके माता-पिता की फोटो चुनाव प्रचार में उपयोग लाई जा रही है जो की पूर्णता अनैतिक है। शहडोल राजनीति के गिरते स्तर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रत्याशी के स्वर्गीय मां बाप जिन्होंने सारी उम्र अपनी संतानों का भला ही सोंचा हो आज उनके मरणो उपरांत अप्रत्यक्ष रूप से अपनी ही बेटी को राजनीतिक क्षति पहुंचानी पड़ रही है। जिसका जिम्मेदार कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह को ठहराया गया है
निजता का हनन, दर्ज हो प्रकरण
हिमाद्री सिंह द्वारा शिकायत में बताया गया कि उनके माता पिता के निधन के उपरांत उनकी फोटो परिवार से पृथक कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार के पोस्टर एवं बैनर मैं उपयोग में लाई जा रही है जो कि उनके निजता के अधिकार का हनन है , इतना ही नहीं बगैर वरिसाना उनके माता पिता की फोटो इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया की क्षेत्र में इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के माता पिता की छाया चित्र लगाकर प्रचार करने की वजह से कार्यकर्ता भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रहे हैं जिसकी वजह से चुनाव में उन्हें क्षति पहुंच रही है , साथ ही क्षेत्र के मतदाता भ्रमित हो रहे हैं इस हेतु जल्द से जल्द प्रचार सामग्रियों से स्वर्गीय दलबीर सिंह एवं राजेश नंदनी की छायाचित्र विलोपित कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग हिमाद्री सिंह द्वारा की गई है।
इनका कहना है
उक्त आशय की शिकायत भाजपा प्रत्यासी हिमाद्री सिंह द्वारा की गई है, मामला संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के भीतर कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ,अनूपपुर



0 Comments