अगर आप बनाना चाहते हैं अपने बच्चे को क्रिकेटर तो यह खबर आपके लिए है...
शहडोल ( कोबरा) : शहडोल की बेटी पूजा वस्त्र कार ने शहडोल का मान राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है, इसके पूर्व भी विराट की धारा के कई खिलाड़ी रणजी कप एवं अन्य अंतरराज्यीय मैचों में जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। लेकिन आज भी जिला ही नही संभाग स्तर पर कई प्रतिभावान खिलाड़ी उचित मार्गदर्शन और आंशिक सुधार के अभाव में विद्यालय अथवा जिला स्तर तक ही सीमित रह जाते हैं। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए ही शहडोल के साईं गुरुकुल विद्यालय में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ बीते माह किया गया है, कई अन्तर राज्यीय मैचों में उम्दा प्रदर्शन कर चुके अभिषेक सिंह नामक खिलाड़ी द्वारा गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों के लिए निशुल्क क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की गई है, जंहा किट एवं अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के लिए मासिक दो सौ रुपये का शुल्क लिया जाता है वो भी सिर्फ उन बच्चो से जिनके अभिवावक सक्षम है, वहीं जिन बच्चों के अभिभावक यह शुल्क देने में सक्षम नहीं है उनके किट एवं इक्विपमेंट की व्यवस्था भी दूसरे बच्चों से ली गई शुल्क से किया जाता है।
![]() |
| बल्लेबाजी करते भविष्य के सितारे.. |
![]() |
| प्रेक्टिस के बाद कुल डाउन करते खिलाड़ी... |
पार हुआ आधा सैकड़ा का आंकड़ा...
अकैडमी शुरू हो गए अभी एक माह भी नहीं हुआ था कि लगभग आधा सैकड़ा छात्र- छात्राओं ने अकैडमी में प्रवेश ले कर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है, हमारी टीम ने जब आधा सैकड़ा से अधिक नंन्हे खिलाड़ियों को क्रिकेट किट के साथ देखा तो मामले की जानकारी लेने साईं गुरुकुल स्कूल के खेल मैदान में पहुंची तो वहां से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए महज 6 साल की उम्र में एक विद्यार्थी आधा सैकड़ा विद्यार्थियों में से सबसे प्रतिभावान साबित हुआ अन्य विद्यार्थियों से पूछने पर उसे तेज गेंदबाज बताया गया। जब हमारी टीम खेल मैदान में पहुंची तो कुछ नन्हे खिलाड़ी वार्म-अप करते नजर आए। कुछ ही दूरी पर एक युवक ट्रैक सूट में कुछ खिलाड़ियों को सिस्टमैटिक कैचिंग प्रैक्टिस कराते नजर आया। खेल मैदान की एक और कुछ खिलाड़ी 2- 2 का ग्रुप बनाकर बैटिंग कर रहे थे उत्सुकता बस हमारी टीम ने उनके पास पहुंचकर जब उनसे सवाल जवाब किए तो कुछ चौंकाने वाले जवाब सामने आए उनमें से एक खिलाड़ी जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष रही जो कि मंझे हुए बल्लेबाज की भांति बैटिंग प्रैक्टिस कर रहा था जब हमारी टीम ने पूछा कि क्या कर रहे हो और इससे क्या होगा तो उसका प्रतिउत्तर चौकाने वाला था जब नन्हे खिलाड़ी ने कहा कि प्रैक्टिस कर रहा हूं इससे मेरा भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्शन होगा।
नन्हे क्रिकेटरों से हुई मुलाकात....
अकैडमी संचालक अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि एकेडमी 25 मार्च से प्रारंभ हुई है जिसमें ट्रेनिंग के एवज में बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती, इकुपमेंटस और किट के लिए बहुत कम चार्ज लिया जाता है ताकि बच्चे के मन मे सीखने को लेकर थोड़ी उत्सुकता रहे और अभिवावक भी जिम्मेदारी के साथ बच्चो को अकेडमी भेजें । संचालक श्री चौहान ने बताया की हमारा उद्देश्य शहडोल संभाग के बच्चो के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है जिसके लिए
![]() |
| संचालक अभिषेक सिंह |





0 Comments