बड़ी खबर.... पूर्व विधायक ने दिया भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा
शहडोल (कोबरा ब्रेकिंग) : जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके भाजपा नेता छोटेलाल सरावगी ने भाजपा के समस्त दायित्वों प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल नगर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह की मौजूदगी में पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी ने संगठन के समस्त दायित्वों व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। तथा यह बात भी वर्ष कर दी है कि अबे अपने कमिटमेंट में कायम रहेंगे और वापस भाजपा में शामिल नहीं होंगे, पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदीप सिंह की मौजूदगी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जल्दी कांग्रेस का दामन थाम कर कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अब तक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक छोटे लाल सरावगी को भाजपा से त्यागपत्र कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा रचित एक कूट रचना के तहत प्रेशर बना कर दिलवाया गया है वंही सूत्रों की माने तो इस कूट रचना में पूर्व विधायक पुत्र राजा सरावगी की गिरफ्तारी की भी विशेष भूमिका रही है ।
नहीं बदलूंगा फैसला: सरावगी
पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में श्री सरावगी ने कहा कि फैसला मैनें काफी सोच-समझकर लिया है, अब उसे बदलने या फैसले को रद्द करने जैसी स्थिति नहीं आयेगी, वहीं उन्होंने कहा कि इस्तीफे के बाद मैं एकांत में रहकर चिंतन करूंगा, उसके बाद ही भविष्य में राजनीति करनी है या नहीं, किस पार्टी से करनी है, यह फैसला होगा
0 Comments