पुलिस ने सुलझाई सपना मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी, योजनाबद्ध तरीके से किया था मर्डर
शहडोल/ अनूपपुर (कोबरा ) : शहडोल अनूपपुर के बॉर्डर में बीते दिनों हुई महिला की निर्मम हत्या का पर्दाफाश चचाई पुलिस ने कर दिया है। जी हाँ यह वही मामला है जिसमे पुलिस घंटो तक सीमा विवाद में लगी रही । मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत 3 नंबर धनपुरी में रहने वाली सपना मिश्रा की अंधी हत्या का है जिसमे चचाई थाना के देवहरा चैकी अंतर्गत रहने वाला सपना का प्रेमी जगदीष गोड़ ही सपना का कातिल निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना व जगदीश अनैतिक संबंध कई वर्षों से थे सपना बीते कुछ माहों से जगदीश को दोनों के संबंधों का खुलासा करने और बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी, राज मिस्त्री का काम कर अपना जीवनयापन करने वाले जगदीष गोड़ आये दिन की इस धमकी से परेषान हो चुका था, घटना के कुछ दिन पहले से सपना जगदीष से 50 हजार रूपये की मांग कर रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेषान था। घटना की शाम जगदीश धनपुरी नंबर 3 स्थित सपना के घर के पास पहुंचा और रूपयों के लिए उसने बुढ़ार के सरईकांपा में रहने वाले अपने मित्र के यहां चलकर उससे रूपये दिलाने की बात कही, जगदीष और सपना षाम करीब 6 बजे सरईकांपा पहुंचे, लेकिन उसका मित्र नहीं मिला तो फिर दोनों वहां से बेम्हौरी मार्ग की ओर चल दिये, इसी बीच उन्होंने जमकर षराब भी पी और दोबार अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक रिष्ते भी बनाये।
दूसरी बार जब इन दोनों के बीच रिष्ते बने इसी दौरान सपना फिर रूपयों की मांग करने लगी, इसके बाद जगदीष ने अपने पास रखे चाकू से उस पर कई वार किये और उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्री प्लान्ड था सपना का मर्डर
दरअसल आये दिन सपना से मिल रही धमकियों से जगदीष परेषान हो चुका था और घटना वाले दिन उसने सुबह ही उसे
![]() |
| जगदीश (कातिल) |
फोन कॉल से हुआ खुलाशा
घटना के अगले दिन सुबह जब ग्रामीणों ने जब नग्न अवस्था में महिला की लाष को देखा तो इस खबर ने धनपुरी और चचाई थाना प्रभारियों के कान खड़े कर दिये, पहले मामला सीमा विवाद में उलझा, लेकिन बाद में चचाई पुलिस ने कार्यवाही षुरू की, दो से तीन दिन तक चचाई पुलिस काॅल डिटेल और अन्य मुखबिरों की सूचना पर भटकती रही, लेकिन मृतिका के मोबाइल से हत्यारे के मित्र द्वारा सरईकांपा में किये गये एक काॅल ने पुलिस को ऐसा बिन्दु दे दिया, जिसे पकड़कर पुलिस ने पूरे हत्याकाण्ड से पर्दा उठा दिया। दरअसल जब जगदीष सपना को लेकर सरईकांपा मित्र के घर पहुंचा था तो उसके न होने पर सपना के फोन से अपने मित्र को काॅल किया था, पुलिस ने जब काॅल डिटेल निकाली तो घटना की षाम 6 बजकर 3 मिनट पर सपना के मोबाइल से किये गये काॅल नंबर को खंगालना षुरू किया, इस मामले में सरईकांपा में रहने वाले कथित मित्र की 14 वर्षीय बच्ची ने पुलिस को बताया कि मृतिका जगदीष के साथ यहां आई थी और पिता के यहां पर होने के बाद दोनों यहां से चले गये थे और बाद में उसने घटना को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें...(click)
गुप्ता हुंडई से ख़रीदना चाहते हैं कार तो हो जाइए सावधान..!



0 Comments