प्रत्यासी पति , पहुंचा रहा आदर्श आचार संहिता को क्षति
शहडोल (कोबरा) : आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती प्रमिला सिंह के पति आईएएस अमरपाल सिंह पर आदर्श आचार संहिता को क्षति पहुंचाने व अपनी पत्नी प्रमिला सिंह के पक्ष में प्रचार करने के आरोप लगने लगे हैं ।इन आरोपों में कितनी सत्यता है यह तो शिकायत करने वाला और आईएएस अमरपाल सिंह ही जाने या तो जांच के बाद मोबाइल लोकेशन से निकला जिन्न ही पुष्टि कर पायेगा। लेकिन अमरपाल सिंह प्रदेश में अथवा सचिवालय में पदस्थ रहना आदर्श आचार संहिता की दृष्टि से हानिकारक है इसमें कोई संदेह नहीं है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्कालीन जयसिंह नगर विधायक प्रमिला सिंह को टिकट ना मिलने वा प्रमिला सिंह की टिकट जय सिंह मरावी को देने से अमरपाल सिंह काफी नाराज थे , जिस कारण अपनी पत्नी को संसदीय चुनाव में जीत दिलाने के लिए अमरपाल एड़ी से चोटी तक का जोर आजमा रहे हैं। यदि आईएएस अमरपाल सिंह चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं इस प्रकार की सिर्फ एक ही शिकायत होती तो यह मान लिया जाता की शिकायत द्वेष बस की गई है, लेकिन अनूपपुर के साथ-साथ कटनी जिले से भी अमरपाल सिंह की शिकायत निर्वाचन आयुक्त से की गई है जो कि एक गंभीर विषय राजनीतिक जानकारों की माने तो अमरपाल सिंह बतौर उमरिया कलेक्टर हाल ही में संभाग में पदस्थ रहे हैं यहीं नहीं इसके अलावा पूर्व में भी वे अपनी सेवाएं शहडोल एवं अनूपपुर जिले में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में दे चुके हैं, यही कारण है कि अधिकारी व कर्मचारी वर्ग के बीच श्री सिंह का अच्छा खासा दबदबा है जो चुनाव में श्रीमती प्रमिला सिंह के काम आ सकता है।
अधिकारियों पर बनाया जा रहा है प्रेशर..
संभाग में चर्चा है कि सुनो मैं सचिवालय से बोल रहा हूं प्रमिला सिंह को जिताओ...... इस प्रकार के फोन कॉल पांच अलग-अलग नंबरों से जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड है जिले के तमाम विभागों में पदस्थ अधिकारियों के पास आ रहे हैं, जिसका उल्लेख दोनों शिकायतों में किया गया है हालांकि इन फोन कॉल की कोई पुष्टि नही हुई है । शिकायत
![]() |
| (आईएएस अमरपाल सिंह) |
फोन से निकलेगा लोकेशन का जिन्न...
शिकायत में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ इस बात का उल्लेख किया गया है कि सचिवालय में पदस्थ आईएएस अमरपाल सिंह सत्तारूढ़ दल के समर्थन में सचिवालय से नदारद रहकर शहडोल संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी पत्नी के प्रचार में जुटे हुए हैं, जिसका खुलासा आईएएस अमरपाल सिंह के मोबाइल व जीपीएस लोकेशन को ट्रेस करके हो सकता है, यही नहीं वल्लभ भवन में लगे कैमरे भी इस बात के गवाह माने जा सकते हैं कि साहब शहडोल संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को जिताने में दिन रात एक कर रहे हैं। कुल मिलाकर मामला इस बात में टिका हुआ है की यदि साहब के फोन से लोकेशन का जिन्न बाहर आया तो साहब पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।
सीमा से बाहर कर रखे निगरानी:शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता राजेश कुमार चौरसिया व महेंद्र कुमार पटले ने केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन समेत अन्य विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत करते हुए साफ तौर पर उल्लेखित किया है कि मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की दृष्टि से आईएएस अमरपाल सिंह को मध्य प्रदेश की सीमा से बाहर रखते हुए इनकी दैनिक गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग भी निर्वाचन आयुक्त से की गई है। अब देखना यह है कि शिकायत के आधार पर निर्वाचन आयुक्त कितने दिनों के भीतर कार्यवाही करते हुए अमरपाल सिंह को मध्य प्रदेश की सीमा से बाहर किसी अन्य राज्य में नियुक्त करते हैं।
अनूपपुर-उमरिया अमरपाल तो शहडोल सुरेंद्र सिंह के जिम्मे....शहडोल जिले में हो रही जन चर्चाओं की माने तो अनूपपुर व उमरिया जिले में श्री मती प्रमिला को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आईएएस अमरपाल सिंह ने उठा रखी है तो वहीं शहडोल जिला मुख्यालय में कर्मचारी वर्ग पर दबाव बनाने व फंड मैनेजमेंट का कार्य आर. ई. इस. में पदस्थ इंजीनियर सुरेंद्र सिंह को दी गई है गौरतलब है कि पूर्व में भी कथित इंजीनियर द्वारा जैतपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उमा धुर्वे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की चर्चा आम हो चुकी है ।सूत्रों की माने तो इंजीनियर सुरेंद्र सिंह के कांग्रेस से बड़े ही प्रखर संबंध है ,इतना ही नहीं श्री सिंह तो अमरपाल सिंह के खास बताए जाते हैं। जिस वजह से सारी लेनदेन की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी गई है। जन चर्चा तो यह भी है कि परियोजना समन्वयक प्रयास कुमार प्रयास और इंजीनियर सुरेंद्र सिंह आईएएस अमरपाल सिंह के दाएं और बाएं हाथ का कार्य कर रहे हैं जहां इंजीनियर साहब फंड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है वहीं प्रयास जी को डैमेज कंट्रोल में लगाया गया है।




1 Comments
अपने मत आप लोग प्रस्तुत कर सकते हैं स्वागत है..
ReplyDelete