बिजुरी पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल,थाना परिसर से लगे घर मे मिला कोयले का जखीरा
शहडोल/ अनूपपुर ( कोबरा) : अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना इन दिनों अपनी कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है । कुछ ही दिनों पहले एसपी की स्पेशल टीम द्वारा थाना क्षेत्र में दी गई दबिश ने बिजुरी पुलिस की पोल खोल दी थी और एक तरफ बड़े साहब छोटे साहब और साहब के वसूली भाई का किस्सा जग जाहिर हो चला था। ऐसे में रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत की विशेष टीम में एक बार फिर बिजुरी थाने से महज 100 मीटर दूर या यूं कहा जाए कि थाना परिसर से लगे घर में छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग 100 बोरी कोयला जप्त किया। जप्त किए हुए कोयले ने बिजुरी कानून व्यवस्था की बखिया उधेड़ कर रख दी। इसके बाद भी साहब सब बढ़िया सब बढ़िया का नारा लगाने में जुटे हुए हैं। मामला यहीं नहीं थमा सोमवार को तो बिजुरी पुलिस की कारस्तानी से मानवता भी शर्मसार हो गई।
वसूली भाई चढ़ा पुलिस के हत्थे
बड़े साहब 2 सितारा वाले छोटे साहब और साहब के वसूली भाई के किस्से इन दिनों दिल्ली में खूब चर्चा में रहे मामला और तब गरमाया जब पूर्व में कोबरा द्वारा प्रकाशित समाचार में जिस वसूली भाई शाहिद की चर्चा की गई थी रविवार की शाम की गई कार्यवाही में जिस शाहिद के घर से कोयला जप्त किया गया वे दोनों व्यक्ति स्थनीय लोगों से चर्चा के दौरान एक ही बताए गए। यानी कल तक जो साहब का वसूली भाई बन कर रेत के वाहनों से वसूली कर साहब तक नजराना पहुंचा रहा था, साहब की छत्र छांव में वही कोयले के अवैध कारोबार में भी लिप्त रहा।
पुलिस अधीक्षक और टीम की रही सराहनीय भूमिका
थाना बिजुरी अंतर्गत एक पखवाड़े के अंदर ही दो बार पुलिस ने छापामारी कर अलग-अलग स्थानों से कोयला जब्त किया पुलिस अधीक्षक की छापामार कार्यवाही की सराहना जिला ही नहीं अपितु संभाग में भी हो रही है। यही नहीं इस से स्पेशल टीम की चर्चा भी इन दिनों पूरे संभाग में गूंज रही है । पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैया से बिजुरी कोतमा, राजनगर एवं अन्य थाना क्षेत्रों में सक्रिय कोल माफिया सट्टा माफिया के हाथ पैर ठंडे पड़ चुके हैं। एक और जहां सराहना और तारीफों की झड़ी लगी हुई है वहीं दूसरी ओर इतना सब होने के बाद थाने में पदस्थ बड़े साहब व चर्चित छोटे साहब का थाना में पदस्थ रहना चांद में दाग का कार्य कर रहा है।
इनका कहना है ।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही आचार संहिता व चुनाव को मद्देनजर जारी है। बिजुरी राजेंद्रग्राम एवम अन्य स्थानों पर भी कार्यवाही की गई है शराब सट्टा जुंआ कोल माफियाओं को बख्शा नही जाएगा अभी तक की समस्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एवम उनकी टीम के सराहनीय भूमिका रही कार्यवाहियां यूँ ही अनवरत जारी रहेगी ।
पी एस उइके
उप पुलिस महानिरीक्षक ,शहडोल
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़े लेखा जोखा
http://www.kobranews.com/2019/03/blog-post_16.html?m=1
0 Comments