Ticker

6/recent/ticker-posts

गुर्गो पर गिरी कार्यवाही की गाज,माफिया का नाम अब तक 'राज'



शहडोल( कोबरा) :  काले हीरे के नाम से जाने जानी वाली कोयलांचल नगरी अपनी ही कालिख से कलंकित होती रही है यंहा  चंद  खादीधारी मजदूरों की राजनीति की आड़ में अपने गुर्गों को सक्रिय करा कर कोल तस्करी के काम को अंजाम दे रहे हैं । ये नेता भले ही अपने कुर्ते की क्रीज पर माड़ लगा कर कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हो लेकिन इनके  आस्तीन पर लगी कालिख भी किसी से छुपी नही है ।जिसकी पोल बीते दिन धनपुरी थाना प्रभारी द्वारा अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे वाहन पर कार्यवाही कर खोल दी गई , हालांकि इस गुनाह को गुर्गो ने अपने सिर ले लिया और आका का नाम फिर 'राज' ही रह गया ।  सूत्रों के अनुसार  डा तिवारी नामक युवक द्वारा अपने पार्टनर ओम के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार को  गुर्गो के माध्यम से अंजाम दिया जाता है जिसमे सेटिंग बनाकर  ट्रक का ट्रक कोयला  खदान से  पार कराया जाता है  जिस पर कार्यवाही  में  पुलिस को सफलता मिली है  प्राप्त  जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना अंतर्गत अमरकंटक रोड में धनपुरी पुलिस ने एक अवैध कोयला का परिवहन करते ट्रक को पकड़ा साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जाकिर हुसैन धनपुरी, अनुपम रजक धनपुरी, मदन सिंह कटनी हैं वह ट्रक चालक सत्येंद्र फरार बताया जा रहा है। पकड़े गए ट्रक में लगभग 30 टन कोयला लदा हुआ बताया जा रहा है।पुलिस ने ट्रक का कोयले सहित 47 टन वजन बताया है।पकड़े गये कोयले और ट्रक की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई । पुलिस गिरफ़्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ कर अवैध कोयला कारोबार के गिरोह मे शामिल और लोगो तक पहुचने का प्रयास भी कर रही है।लेकिन माफिया का नाम अब तक राज ही बना हुआ है ।


इनकी  की रही सराहनीय भूमिका
शनिवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक नं एम पी 07 एच बी 6166 मे चोरी का कोयला लदा हुआ है और वह ट्रक जबलपुर ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने तत्काल अमरकंटक रोड पर घेराबन्दी की और कोयले से लदे उस ट्रक को पकडा । पुलिस ने बताया कि ट्रक को जैसे ही रोका गया वैसे ही ट्रक का चालक सतेन्द्र कूद कर भाग गया वहीं परिचालक मदन सिंह कटनी को गिरफ़्तार किया गया । पुलिस को ट्रक के परिचालक ने बताया कि खम्हरिया से ट्रक लोडकर जबलपुर ले जा रहे थे।ट्रक को जाकिर हुसैन ने लोड कराया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार  ट्रक की रेकी करने के लिए ट्रक के आगे कार से जाकिर हुसैन और अनुपम रजक को भी कार सहित गिरफ्तार किया गया और रैकी मे शामिल कार एम पी 18 सी 5057 को भी जब्त किया गया है।

इनका कहना है 
मुखबिर से अवैध कोयला परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी , पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घेराबंदी कर कार्यवाही की गई ।
सुदीप सोनी 
थाना प्रभारी, धनपुरी




आगे पढ़ें... comming soon 
➡️कोल माइंस में माफिया का 'राज' और ओम के जुगाड़ का बोलबाला...

Post a Comment

0 Comments