Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव, पार्वती और गणेश को लक्ष्मण ने किया.......


कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मसरूका सहित चोर गिरफ्तार


शहडोल ( कोबरा) :हमारे  समाज में इंसान तो दूर अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है किंतु सुरक्षा को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में उठ रहे सवालों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा घटना के कुछ ही घंटों बाद  पूर्ण विराम लगा दिया गया है। मामला सोमवार का है जब  मंदिर में चोरों ने हाथ साफ करते हुए भोलेनाथ को उनके  परिवार मां पार्वती व गणेश की प्रतिमा ले उड़े। इतना ही नहीं चोरों ने दान पेटी में रखे नगद, भोलेनाथ के त्रिशूल कलश , माता लक्ष्मी की अष्टधातु की प्रतिमा समेत मंदिर का सारा सामान चोरी कर लिया । रिपोर्ट के कुछ ही घण्टो के बाद पुलिस की तत्परता से चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व  चोरी का सामान खरीदी बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया ।
यह है पूरा मामला
वार्ड नंबर 37 पुरानी बस्ती शहडोल निवासी किशोरी लाल श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके घर में भगवान शंकर के मंदिर की स्थापना कराई गई है मंदिर से भोलेनाथ की प्रतिमा पीतल एवं अधातु की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बजरंगबली की प्रतिमा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा पूजन सामग्री एवं नगद कीमत करीब पचीस हजार रुपये। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर में घुसकर चोरी कर लिया गया है । उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली रावेंद्र द्विवेदी द्वारा अपने टीम के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में संदेहियो  को गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की गई । जिस पर संदेही लक्ष्मण प्रजापति द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया तथा चोरी का सामान संदेही के बयान के आधार पर उसके घर से बरामद किया गया ।आरोपी द्वारा बताया गया कि मंदिर से चोरी किए गए बर्तन अन्य सामग्री आजाद खान मोहम्मद शरीफ खान निवासी पुरानी बस्ती को बेचा गया है। बयान के आधार पर पुलिस में तत्परता दिखाते हुए आजाद की पतासाजी कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया वह आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर कारागार भेज दिया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को मद्दे नजर रखते  हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा तफ्तीश के लिए टीम का गठन कर विवेचना प्रारंभ की गई और रातों-रात चोर को गिरफ्त में लिया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी,  दिलीप सिंह उपनिरीक्षक कुंदन मानेश्वर उप निरीक्षक आसमा गौतम आरक्षक, निर्मल मिश्रा ,महेश पाठक, लोकेश शुक्ला, हरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे । उलेखनीय है जी कुछ ही घंटों में बिना पुख्ता प्रमाण के कोतवाली टीम के द्वारा की गई कार्यवाही व सराहनीय रही।
इनका कहना है 
शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुख्य तंत्र को सक्रिय कर सघन विवेचना की गई पूछताछ के दौरान चोर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
रावेंद्र द्विवेदी 
कोतवाली प्रभारी

Post a Comment

0 Comments