Ticker

6/recent/ticker-posts

दब गई आवाज पर अभी भी कम नही हुआ जुनून, कीर्तमान इस वर्ष भी बरकरार...



सार्थक हुआ जितेंद्र का जुनून...मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चो ने बढ़ाया जिले का मान
शहडोल( कोबरा) :  संभाग भर में बेहतर शिक्षा व सलेक्शन के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले शिक्षक जितेंद्र शुक्ला का जुनून एक बार फिर सार्थक हुआ लगातार लेक्चरस लेने की वजह से इस वर्ष श्री शुक्ला की आवाज में थोड़ा फर्क आया है जिसका इलाज नागपुर से चल रहा है किंतु इलाज के बाद भी श्री शुक्ला ने क्लासेज लेना बंद नही किया और नतीजा आज नीट मेडिकल के परिणाम के रूप में सामने आया है  ।टाइम्स शुक्ला क्लासेज के दो छात्रों का नीट मेडिकल 2019 परीक्षा में चयन हुआ है गौरतलब है दोनों बच्चे  जितेंद्र शुक्ल सर एवं रुनझुन परिहार के विद्यार्थी रहें है ।छात्र शुभेंदु पांडेय ने 628 अंक ( संभाग में अधिकतम)  प्राप्त कर  न सिर्फ अपने अपने इंजीनियर पिता का नाम रोशन किया अपितु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाइम जितेंद्र शुक्ला क्लासेस की चयन की श्रंखला को बरकरार रखा है। वंही  रूबी ठाकुर ने 589 अंक प्राप्त किया। गौरतलब है कि जितेंद्र शुक्ला संभाग के एकमात्र ऐसे शिक्षक है जो प्रतिदिन लगभग 12 घंटे बच्चों की क्लास लेते हैं और अपनी मंजिल शहडोल के बच्चों को कोटा से भी अच्छे स्तर की शिक्षा मिले अर्जित करते है।
नीट में चयनित विधार्थी..

एक मात्र तकनीकी शिक्षा युक्त विद्यालय...
बड़े शहरों की तर्ज में ही लगभग 04 वर्ष पूर्व एकेडमी के संचालक जीतेन्द्र शुक्ला द्वारा टाइम पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई थी। विद्यालय में अध्ययरत छात्र-छात्राओं को बोर्ड की शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जा रही है। संभाग में पहली बार बोर्ड और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई एक साथ कराई जा रही है। श्री शुक्ला ने बताया कि हायर सेकेण्ड्री के प्रथम बैच से कई विद्यार्थी भी आईआईटी में चयनित हुए हैं।

प्रतिभावान छात्रों को निशुल्क शिक्षा
श्री शुक्ला के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र तकनीकी शिक्षा के अभाव में सफलता अर्जित नहीं कर पाते, इस हेतु हर वर्ष  श्री शुक्ला द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता प्रारंभ की जाती  है  प्रतिभा के संदर्भ में बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को इस वर्ष से संस्थान में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है  यही नहीं जो छात्र-छात्राएं नोट्स व किताबें खरीदने में अक्षम है, उनकी सहायता करने की भी कोशिश संस्थान द्वारा की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments