कुछ ही घंटों के भीतर कोतवाली पुलिस ने किया बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश...
good job.... कोतवाली पुलिस की खाते में दर्ज एक ओर सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्त में...
शहडोल (कोबरा ) : मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके एक गिरोह का भंडाफोड़ गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कर किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से सक्रिय उत्तर प्रदेश के ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है जो मैनपुरी उत्तर प्रदेश से आकर मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्रियों का सामान सहायता करने या जान पहचान कर चोरी की घटना को अंजाम देते रहे।
बस स्टैंड में वारदात को दिया था अंजाम..
कथित गिरोह द्वारा बुधवार को चोरी की एक वारदात को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में अंजाम दिया गया था कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया गया। बुधवार को
एक प्रार्थिया द्वारा इस आशय की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई की वह अपने परिजनों के साथ ब्यौहारी की ओर जा रही थी । कुछ लोगो ने जान पहचान बढ़ा कर उनके सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए शिकायत के बाद मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार बदमाशों की पतासाजी शुरू कर दी गई तत्काल नाकाबंदी कर कुछ ही घंटों आरोपी सुरजीत नारद, मंगल बहेलिया, पिंटू बहेलिया, रामअवतार बहेलिया, रामकृपाल बहेलिया,आदि को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कोतवाली पुलिस की तत्काल सक्रियता की वजह से इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश संभव हो पाया है उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक कुंदन मानेश्वर चंद्रकांत, सदानंद ,सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, कामता पयासी, आरक्षक उमेश तिवारी,निर्मल मिश्रा ,शैलेश यादव,हरेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु उपरोक्त पुलिसकर्मियों को ₹10000 की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
0 Comments