शहडोल (कोबरा ) : सुबह सवेरे की लेटलतीफी को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो देर से ही सही किंतु "कमलनाथ सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत चुहरी ग्राम पहुंचे जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया (सिंह साहब ) को यात्रियों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़ इस कदर न गवार गुजरा की साहब ने अपने अधिकारों का सही प्रयोग करते हुए तत्काल सवारी ढो रही बस का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया। चुहरी क्षेत्र में सक्रिय सूत्रों की मानें तो सिंह साहब की इस कार्यवाही के बाद बस संचालकों के मन में खासा भय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यवाही के बाद गोहपारू के पास सवारी लेकर जा रही एक बस मौके में सवारियों को उतारकर रफूचक्कर हो गई। जिला प्रशासन के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच उक्त कार्यवाही से खुशी का माहौल है।
यह रही कार्यवाही की रूपरेखा...
प्राप्त जानकारी के अनुसार जन समस्याओं का निराकरण करने जब जिला परिवहन अधिकारी चुहरी पहुंचे तो उन्होंने सूरज बस सर्विष की बस क्रमांक MP 18 P0198 खटारा बस बिना परमिट यात्रियों के जान से खिलवाड़ कर रहा था जिसको देखते हुए आरटीओ द्वारा कार्यवाही की गई ।
0 Comments