स्थानांतरण के बाद भी नहीं टूट रहा कुर्सी से मोह, भ्रष्टाचार की शिकायत लंबित
शहडोल ( कोबरा ) : क्या आपका कभी कोई काम सोहागपुर तहसील कार्यालय में अटका है अगर हां तो फिर आप तहसील कार्यालय में पदस्थ रजनीश मिश्रा नामक बाबू को बखूबी जानते होंगे और अगर नहीं जानते तो भ्रष्टाचार और वसूली को लेकर चर्चित बाबू की कहानी कोबरा की जुबानी सुन लीजिये । बाबू रजनीश मिश्रा के खिलाफ कई मामले दफ्तरों की फाइल में खाक छान रहे है और बाबू कई बरसों से तहसील कार्यालय में ही पदस्थ है कुछ ही दिनों पहले कथित बाबू की शिकायत लेकर गरीब आदिवासी महिला कलेक्टर के दरबार पहुंची। शिकायत में बैंक खाते में रिश्वत लेने का स्पष्ट आरोप लगाया गया। शिकायत की प्रति लेकर जब महिला हमारी टीम के पास पहुंची तो हमारी टीम द्वारा समाचार प्रमुखता से प्रसारित किया गया समाचार प्रकाशित करने के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर के आदेशानुसार कथित बाबू को तत्काल प्रभाव से जैतपुर कार्यालय ट्रांसफर कर दिया गया।
आदेश की अवहेलना....
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ती शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा बाबू को जयपुर के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था किंतु ट्रांसफर आदेश में प्रशासनिक दृष्टि से स्थानांतरण का उल्लेख किया गया था। और फिर क्या हमेशा से अपनी ही बात पर अडिग बाबू ने इस आदेश की अवहेलना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी आलम यह है कि आदेश जारी हुए सप्ताह भर से ऊपर का समय बीत चुका है और रजनीश मिश्रा अभी भी तहसील कार्यालय में अपनी ईमानदारी की ताल ठोकते देखे जा सकते हैं। संयुक्त कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में इस बात का स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया था कि आदेश कलेक्टर के आदेशानुसार जारी किया जा रहा है साथ ही आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा लेकिन आदेश तो मानो बाबू की शिकायतों की तरह फाइलों की खाक ही छान रहा है।
वसूली भाई से नही छूट रहा मोह...?
कथित बाबू की शिकायत कोई नई बात नहीं इनकी ईमानदारी के किस्से तो कलेक्ट्रेट परिसर में गूंजते ही रहते हैं। सूत्रों की मानें तो तहसील कार्यालय में पदस्थ रजनीश मिश्रा नामक बाबू को तहसीलदार बीके मिश्रा का अभय दान तो मिला ही है साथी साहब ने अपने वसूली भाई को खूब कमाओ और खूब पहुंचाओ का वरदान भी दिया हुआ है यही कारण है कि तहसीलदार साहब कथित बाबू की रिलीविंग को लेकर बाबू के स्थान पर स्थानांतरित अन्य बाबू के ज्वाइन ना करने का स्पष्टीकरण देते रहें? सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि जो बाबू कभी पुराने चाहे वो की वसूली का 20% अपने पास रखता था अब नए साहब से 50% की साझेदारी कर रहा है।अब चर्चा तो यह भी है कि मिश्रा जी ताल ठोक रहे हैं की किसकी मजाल जो मेरे मिश्रा को हटाए पर इसमे कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि हम नही कर सकते।
इनका कहना है
रजनीश मिश्रा का स्थानांतरण किया गया था । किंतु उनके स्थान पर जिसे जॉइन करना था अब तक उसने जॉइन नही किया इस लिए उनके चले जाने से कार्य प्रभावित होगा ।
बालकृष्ण मिश्रा
तहसीलदार , सोहागपुर
आगे पढ़ें :
➡️ सीएम समेत कई दफ्तरों तक पहुंची करोड़ों के बंगले में रहने वाले भ्रष्टाचारी की शिकायत...!
0 Comments