माफियाओं की नगरी बुढ़ार में दिल दहला दहला देने वाला अपराध...
घटना के बाद रिकॉर्डिंग वायरल..... अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही स्थानीय पुलिस
इंट्रो : बदले की भवना इंसान को किस हद ले जाता है इसकी एक बानगी बुढार थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहा एक दिन पहले मामूली विवाद के चलते एक युवक दूसरे युवक को मारने के नियत से स्कार्पियो वाहन से बाइक सवार को कुचलने की नियत से बाइक चालक के ऊपर वाहन चढ़ाते हुए 1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया , ग़नीमत यह रही की बाइक की ठोकर लगते ही बाइक चालक व बाइक में सवार दो स्कूली बच्चे जमीन पर गिर गए और बाल बाल बच ,इस घटना में बाइक चालक व बच्चो के गंभीर चोट आई , हमलावर के खून इस कदर सवार था कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार था । यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कम ही समय में शहडोल की ट्रांसपोर्ट नगरी बुढार माफियाओं का गढ़ बन चुकी है जिस पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
शहडोल ( कोबरा ) : जिले के बुढार थाना क्षेत्र के नेहरू डिग्री कालेज के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिसमे धनपुरी निवासी सज्जू नामक युवक का एक दिन पहले नशीली पदार्थ बेचने न बेचने को लेकर सिरौन्जा निवासी कपिल जैसवाल नामक युवक से विवाद हो गया था , हालांकि मामले से जुड़े जानकार सूत्र बताते हैं कि विवाद काफी दिनों से चल रहा था पिंटू विवाद कोई भी हो सज्जू को इतना नागवारा गुजरा और बदले की आग धधकती रही , इसी दौरान आज कपिल बाइक में दो स्कूली बच्चो को लेकर घर जा रहा था तभी सज्जू को मौका देख बदले की भावना से उसके ऊपर तेज रफ्तार स्कार्पियो से ठोकर मारा जिससे बाइक स्कार्पियो में जा फसी इस दौरान बाइक व बच्चे कपिल कुछ दूर तक घिसटते रहे गनीमत यह रही की समय रहते बाइक से तीन कूद गए जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई, जिनका उपचार जारी है । इस बीच स्कार्पियो चालक बाइक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया । इस बीच मौके फायदा उठाते हुए चालक गाड़ी छोड भाग निकला वहां मौजूद लोगों ने स्कार्पियो के साथ तोड़फोड़ कर आग के हवाले करें का प्रयास किया , तभी मौके पर पहुची बुढार पुलिस मामला को शांत कर कार्यवाही करते हुए पड़ताल में जुट गई है।
आडियो सोसल मीडिया में वायरल
उक्त घटना के कुछ ही देर बाद एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि अगर अभी नहीं मरा है तो तकिए से दबाकर मार डालूंगा इतना ही नहीं कथित आरोपी तो वायरल ऑडियो में ताल ठोकते हुए नजर आ रहा है कि बदला तो उसे लेना ही था बात दिल पर जो लगी थी।
अपराध का गढ़ बन चुका बुढार
कभी ट्रांसपोर्ट नगरी के नाम से शहडोल संभाग में अपनी अलग पहचान रखने वाला बुढार इन दिनों अपराध का घर बन चुका है शराब की तस्करी करने वाले कई अपराधी इन दिनों शहर में अपने दादागिरी की ठोकते नजर आते हैं। बद्री जैसे छोटे-मोटे शराब तस्कर खुलेआम कबाड़ का कारोबार ना सिर्फ संचालित करवा रहे हैं बल्कि कबाड़ व कोयला माफिया भी बन बैठे हैं। बुढार व बुढार से जुड़े क्षेत्रों में बद्री ओम शोभा सज्जू जैसे एक दर्जन से ज्यादा कबाड़ कोयला सट्टा के माफिया सक्रिय हैं और स्थानीय पुलिस इन पर लगाम कसने में असफल साबित हो रही है।
इनका कहना है
मामले की जांच जारी है घायलों का उपचार कराया जा रहा है अपराधी की तलाश जारी है ।
आर के धारिया
थानाप्रभारी बुढ़ार


0 Comments