शहडोल (कोबरा-टेढी बात): मुखिया के दो दलालो की खुमारी, एक बोलेरो एक सफारी के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे जिन्होंने कलम के आड़ में दलाली शुरू कर दी इनके कई किस्से चर्चित है लेकिन ये नही सुना होगा की बटुरा की राजसात वाहनों की डील साहब से करा दी इतना ही नही कथित दल्लो ने बटुरा किंग से अगली पेशी का वादा भी कर दिया।अब देखना है कि अगली पेशी बुधवार को दलालो की दलाली रंग लाएगी और साहब की रहमत बटुरा के माफिया पर बरसेगी पर साहब को भी सायद यह ख़बर नही है कि अपने इस दलाल का बोया साहब को भोपाल में काटनी पड़ रही है, जिसे साहब लग्जरी गाड़ी का सफर करा रहे हैं, और साहब की पूरी वूसली का जिम्मा भी कथित दलाल को ही दे दिया गया है अब दे दिया गया है कि बोलेरो वाला सफारी वाले के साथ मिलकर अपना मुँह मिया मिट्ठू बन रहे इसका फैसला तो कल ही हो पायेगा ।


0 Comments